अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने लंपी वायरस के मवेशियों फैलने और इससे मर रही गायों को लेकर गहलोत सरकार पर बड़ा हमला बोला है. देवनानी का आरोप है कि गौ संरक्षण में गहलोत सरकार का विश्वास नहीं है. यही वजह है कि प्रदेश में लंपी वायरस से गायों का मरने का सिलसिला जारी है. गायों को बचाने में गहलोत सरकार विफल रही (Devnani on lumpy disease in Rajasthan) है.
बुधवार को देवनानी ने प्रेसवार्ता कर अजमेर में 'हर घर तिरंगा' अभियान की जानकारी दी. वहीं लंपी वायरस को लेकर गहलोत सरकार पर भी बड़ा हमला बोला. देवनानी ने कहा कि प्रदेश में बड़ी संख्या में लंबी वायरस से गायों की जान जा रही है. राजस्थान में ऐसा पहली बार हो रहा है जब इतनी संख्या में गाय मर रही हैं. लंपी वायरस फैल रहा है. देवनानी ने आरोप लगाया कि लंपी वायरस पर अंकुश लगाने में गहलोत सरकार विफल रही है.
पढ़ें:लंपी संक्रमण को लेकर सरकार नहीं है गंभीर, भामाशाह बचा रहे गोवंश:पूनिया
देवनानी ने हर उस गोपालक को प्रति गाय एक लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है जिस पशुपालक की गाय लंपी वायरस की वजह से मरी है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार समय पर दवा और वैक्सीन का बंदोबस्त नहीं कर पाई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार से भी टीके मिले हैं. इनका सही तरह से वितरण होना चाहिए. देवनानी ने कहा कि मैंने अपने क्षेत्र में विधायक कोष से 5 लाख रुपए लंपी वायरस की रोकथाम के लिए दिए हैं.
पढ़ें:Lumpy Disease: रोकथाम में जुटे राज्यपाल मिश्र, 20 लाख वैक्सीन की खरीद की केंद्र ने दी स्वीकृति
अजमेर में 75 हजार झंडों का होगा वितरण: देवनानी ने बताया कि 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत शहर में 75 हजार और उत्तर क्षेत्र में 40 हजार झंडों का निशुल्क वितरण किया (Har Ghar Tiranga campaign in Ajmer) जाएगा. उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान से लोग प्रेरणा लेंगे. देश की आंतरिक परिस्थितियों मसलन आतंकवाद, कट्टरपंथ को इस अभियान से जवाब मिलेगा. वहीं लोगों में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ेगी. देवनानी ने कहा कि लोगों में तिरंगा लेने की होड़ मची हुई है. उन्होंने बताया कि बीजेपी राजस्थान में 50 लाख झंडों का वितरण करेगी. इसमें स्वंय सेवी संस्थाओं, निकाय और सामाजिक संगठनों का भी सहयोग लिया जा रहा है.