राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा राज्यसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति

राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है. ऐसे में रविवार को एक प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ओछी राजनीति कर रही है.

Congress is doing politics, कांग्रेस कर रही ओछी राजनीति
भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

By

Published : Jun 14, 2020, 5:34 PM IST

अजमेर. राज्यसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच एमएलए वासुदेव देवनानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. देवनानी ने कांग्रेस पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस अपने अंदर की लड़ाई को बीजेपी पर थोप रही है. जिसका कोई भी औचित्य नहीं है.

भाजपा विधायक ने कांग्रेस पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि खरीद-फरोख्त के निराधार आरोप अपने मन से ही लगाए जा रहे हैं. जिसका आगे भुगतान करना पड़ेगा. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है, इसलिए वह इस तरह के आरोप लगाने का कार्य कर रही है.

पढ़ेंःभारत में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या 9,195 तक पहुंची, 1.49 लाख से अधिक केस एक्टिव

जहां राजस्थान में राज्यसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो चुकी है. कांग्रेस के विधायकों की बाड़ाबंदी की जा चुकी है, तो वहीं भाजपा विधायक देवनानी ने कहा कि सचिन पायलट का अचानक दिल्ली दौरा कहीं ना कहीं राजनीति का ही संकेत दे रहा है.

डेढ़ साल से कांग्रेस में चली आ रही अनबन भी अब उजागर होने लगी है. सचिन पायलट के अलावा और भी मंत्री हैं, जो कांग्रेस सरकार के खिलाफ हैं. साथ ही एक मंत्री उनके खेमे में भी नहीं पहुंचे हैं. देवनानी ने कहा कि हमारा दूसरा प्रत्याशी उतरना कांग्रेस के लिए हानिकारक हो सकता है. अभी तक हमनें यह नहीं कहा कि हमारा प्रत्याशी जीतेगा या फिर हारेगा.

पढ़ेंःHotel Politics के बीच दिल्ली रवाना हुए पायलट, इन दो बड़े नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात

वासुदेव देवनानी ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा होटल में निर्दलीय विधायकों के साथ बैठकर चर्चा की जा रही है. जिन विधायकों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा याद तक नहीं किया गया, उन विधायकों को राज्यसभा चुनाव में याद किया जा रहा है. अब ऐसे में देवनानी ने कांग्रेस सरकार पर वहशी राजनीतिक करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री की आपसी अनबन भी अब सामने आने लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details