अजमेर.अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद मॉडिफाइड लॉकडाउन 2.0 की गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जिसके अंतर्गत जिम, योगा सेंटर, मॉल, रेस्टोरेंट आदि को सशर्त रूप से खोलने की अनुमति प्रदान कर दी गई है. ऐसे में अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने राज्य सरकार से धार्मिक स्थलों को खोलने की भी मांग की है.
अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि लंबे समय से धार्मिक स्थलों को यथावत खोलने की मांग उठती रही है. ऐसे में राज्य सरकार को भी आम जन की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें खोलने पर विचार करना चाहिए. देवनानी ने कहा कि जब राज्य में मॉल, शॉपिंग सेंटर, जिम, योगा सेंटर, रेस्टोरेंट आदि को खोलने की अनुमति प्रदान की जा सकती है, तो ऐसे में धार्मिक स्थलों को बंद रखने का निर्णय न्यायोचित नहीं है. इसीलिए सरकार को सभी धार्मिक स्थलों को खोलने पर विचार करना चाहिए.