अजमेर. जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर ढा रही है. इस घातक महामारी की चपेट में अब हर आयु वर्ग के लोग शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आवश्यकता है, पहले से कई ज्यादा सावधान रहने की. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है कि नागरिक और प्रशासन के आपसी सामंजस्य से ही कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में सफलता मिलेगी.
पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी ने लोगों से अपील की है कि वह सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी चेहरे पर मास्क लगाएं, बार बार हाथ धोएं और आवश्यक हो, तब ही घर से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अवश्य करें. इससे हम अपने आपको इस महामारी से बचा सकते हैं.