राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ईटीवी भारत पर वासुदेव देवनानी की अपील: प्रशासन और नागरिकों के समन्वय से मिलेगी सफलता, कोरोना से बचाव में सहयोग करे जनता - वासुदेव देवनानी

कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर ढा रही है. इस घातक महामारी की चपेट में अब हर आयु वर्ग के लोग शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आवश्यकता है, पहले से कई ज्यादा सावधान रहने की. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है कि नागरिक और प्रशासन के आपसी सामंजस्य से ही कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में सफलता मिलेगी.

statement of Vasudev Devnani, Corona in Rajasthan
ईटीवी भारत पर वासुदेव देवनानी की अपील

By

Published : Apr 27, 2021, 7:52 AM IST

अजमेर. जिले में कोरोना महामारी की दूसरी लहर कहर ढा रही है. इस घातक महामारी की चपेट में अब हर आयु वर्ग के लोग शिकार हो रहे हैं. ऐसे में आवश्यकता है, पहले से कई ज्यादा सावधान रहने की. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है कि नागरिक और प्रशासन के आपसी सामंजस्य से ही कोरोना के विरुद्ध लड़ी जा रही जंग में सफलता मिलेगी.

ईटीवी भारत पर वासुदेव देवनानी की अपील

पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर क्षेत्र से विधायक वासुदेव देवनानी ने लोगों से अपील की है कि वह सरकार की ओर से जारी कोविड गाइडलाइन का पालन करें. कोरोना से बचाव के लिए सबसे जरूरी चेहरे पर मास्क लगाएं, बार बार हाथ धोएं और आवश्यक हो, तब ही घर से बाहर निकलें. भीड़भाड़ वाले इलाकों में ना जाए. सोशल डिस्टेंसिंग की पालना अवश्य करें. इससे हम अपने आपको इस महामारी से बचा सकते हैं.

पढ़ें-अजमेर : पंडित ने 400 किलोमीटर दूर से करवाई ऑनलाइन शादी

उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य जारी है. 45 तक कि उम्र के लोग बचे हैं, वो भी अपना वैक्सीनेशन जरूर करवाएं. देवनानी ने कहा कि 1 मई से 18 वर्ष तक के युवाओं को भी वैक्सीन लगाने का कार्य शुरू होगा. युवा पहली रोज वैक्सीन की जरूर लगवाएं और इसके बाद 42 दिन बाद दूसरी डोज जरूर लें. वैक्सीनेशन से सभी को लाभ मिलेगा और निश्चित रूप से इस बीमारी को रोकने में हम कामयाब होंगे.

ईटीवी भारत ने जन जागरूकता के उद्देश्य से यह पहल की है. इसके लिए मेरी ओर से शुभकामनाएं. ईटीवी भारत जन कल्याणकारी उद्देश्य की पहल करते हुए आगे आया है, यह निरंतर जारी रहे. साथ ही लोगों को आवश्यक सूचनाएं और सही समय पर सही जानकारियां भी पहुचाकर आमजन का हित करता रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details