राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में गलत प्रशासनिक निर्णय की वजह से अव्यवस्था फैल रही है: वासुदेव देवनानी - Corona case in Ajmer

विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था चरमरा गई है. उन्होंने कहा कि गलत प्रशासनिक निर्णय की वजह से अव्यवस्था फैल रही है.

BJP MLA Vasudev Devnani,  Corona epidemic
वासुदेव देवनानी का बयान

By

Published : May 1, 2021, 8:39 PM IST

अजमेर. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री और अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था चरमरा गई है. गलत निर्णय से अव्यवस्था फैल रही है. देवनानी ने विधायक सेवा केंद्र के माध्यम से अपने क्षेत्र के 2000 घरों में इम्यूनिटी बूस्टर दवाइयों का वितरण किया है.

वासुदेव देवनानी का बयान

पढ़ें-इंदिरा रसोई के माध्यम से जरूरतमंदों को मिलेगा भोजन, अदा करने होंगे 20 रुपये प्रति पैकेट

अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने क्षेत्र की जनता के सहयोग के लिए विधायक सेवा केंद्र खोल रखा है. इसके माध्यम से 6 प्रकार से लोगों को सहायता दी जा रही है. देवनानी ने बताया कि विधायक सेवा केंद्र के माध्यम से शनिवार से क्षेत्र के लोगों को घर पर ही इम्यूनिटी बूस्टर की दवाइयां पहुंचाई जा रही है. साथ ही योगासन की जानकारी युक्त पंपलेट भी वितरित किया जा रहा है ताकि लोग योग और इम्यूनिटी बूस्टर की दवाइयां लेकर अपने स्वास्थ्य को मजबूत रख सकें.

देवनानी ने कहा कि गलत प्रशासनिक निर्णय की वजह से अव्यवस्था फैल रही है. संभाग के सबसे बड़े जेएलएन अस्पताल के गेट बंद कर दिए गए. कलेक्टर से बात करने के बाद एक गेट खोलने की अनुमति दी गई है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन को लेकर ज्यादा मारामारी नहीं है, लेकिन अव्यवस्थाओं की वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

देवनानी ने बताया कि हिंदुस्तान जिंक ऑक्सीजन देने को तैयार है लेकिन प्रशासन कंटेनर तक की व्यवस्था नहीं करवा पा रहा है. उन्होंने बताया कि अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है, लेकिन कई लोग घरों में भी ऑक्सीजन पर है जिनको ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं हो पा रही है. कलेक्टर ने कहने के बाद घरों में ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाने के लिए दो अधिकारियों को नियुक्त किया है.

उन्होंने बताया कि अजमेर से सिंधी समाज के हजारों लोग एनआरआई हैं. विदेशों में उनका व्यापार है. आपदा की इस घड़ी में एनआरआई ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर यदि उपलब्ध करवाते हैं तो यह बड़ा ही पुनीत कार्य होगा. उन्होंने प्रवासी भारतीयों को आह्वान किया है कि वह ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर भेज कर लोगों की जान बचाने में सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details