राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कांग्रेस में पहली लहर सचिन पायलट का असंतोष, दूसरी लहर हेमाराम चौधरी का इस्तीफा और तीसरी लहर में कांग्रेस सरकार की विदाई तयः देवनानी - राजस्थान बीजेपी

विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के बाद राजस्थान कांग्रेस की सियासत में उबाल आ गया है. विपक्ष लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहा है. इस बार प्रदेश की गहलोत सरकार पर पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने तंज कसते हुए कहा है कि यह सरकार शुरू से ही अस्थिर रही है और अब असंतोष के कारण कभी भी विस्फोट हो सकता है.

वासुदेव देवनानी, Rajasthan Politics
वासुदेव देवनानी

By

Published : May 22, 2021, 4:38 PM IST

अजमेर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे ने प्रदेश की सियासत में फिर से हलचल पैदा कर दी है. विपक्ष लगातार प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमले तेज किए हुए है. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.

वासुदेव देवनानी

उन्होंने कहा कि हेमाराम चौधरी किसी मंडल के अध्यक्ष या नए विधायक नहीं है, बल्कि 6 बार कांग्रेस के टिकट से विधायक रह चुके हैं और पूर्व मंत्री भी रहे हैं, विपक्ष के नेता भी रहे हैं. ऐसे वरिष्ठ नेता अगर यह कहते हैं कि उनके कहने पर सरकार में काम नहीं होते तो बहुत ही गंभीर है. हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस के लिए झटका है.

यह भी पढ़ेंःExclusive: हेमाराम के इस्तीफे की वजह गुडमलानी की जनता की अनदेखी या मामला कुछ और...चर्चा का बाजार गर्म

देवनानी ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार शुरू से ही अस्थिर रही है. पहली लहर सचिन पायलट की स्थिति से आई जिससे प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिल गई थी, दूसरी लहर में विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे के रूप में आई है. वहीं, मेरा मानना है कि अब तीसरी लहर में प्रदेश से कांग्रेस सरकार चली चली जाएगी, ऐसा लगभग तय है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 48 विधायक नाराज हैं. कांग्रेस में कभी भी यह असंतोष विस्फोट की स्थिति ले सकता है तब कांग्रेस सरकार की विदाई हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details