अजमेर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक हेमाराम चौधरी के इस्तीफे ने प्रदेश की सियासत में फिर से हलचल पैदा कर दी है. विपक्ष लगातार प्रदेश कांग्रेस सरकार पर हमले तेज किए हुए है. पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री एवं अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.
उन्होंने कहा कि हेमाराम चौधरी किसी मंडल के अध्यक्ष या नए विधायक नहीं है, बल्कि 6 बार कांग्रेस के टिकट से विधायक रह चुके हैं और पूर्व मंत्री भी रहे हैं, विपक्ष के नेता भी रहे हैं. ऐसे वरिष्ठ नेता अगर यह कहते हैं कि उनके कहने पर सरकार में काम नहीं होते तो बहुत ही गंभीर है. हेमाराम चौधरी का इस्तीफा कांग्रेस के लिए झटका है.