अजमेर. पंचायती राज चुनाव के तहत भाजपा ने रविवार को जिला परिषदों की प्रत्याशियों की सूची जारी की. सूची में रावत समाज की उपेक्षा के बाद रावत समाज में धड़े में बंट गई है. जिला परिषद प्रत्याशियों की सूची में रावत समाज से दो नेताओं के टिकट कटने के बाद रावत समाज का एक धड़ा खुलकर BJP के विरोध में भी आ चुका है.
भाजपा प्रदेश संगठन ने जिला परिषद सदस्यों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. जिसके साथ ही जिले के राजनीति गरमाने लगी है. पार्टी ने जिन नामों पर मुहर लगाई है. उनमें से कुछ उम्मीदवारों को लेकर राजनीतिक हलके में चर्चा है तो वहीं भाजपा ने रावत वोट बैंक को साधने के लिए वरिष्ठ व पूर्व नेता को मैदान में उतारा है. रावत समाज का एक नेता कांग्रेस खेमे में पहुंचकर भाजपा को चुनौती देने के लिए तैयार हो चुका है.
यह भी पढ़ें.सीकर में BJP-कांग्रेस ने अभी तक नहीं खोले पत्ते, RLP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
रावत समाज में असरदार एडवोकेट राजेंद्र रावत ने जिला परिषद वार्ड नंबर 30 और निवर्तमान पीसांगन प्रधान अशोक सिंह रावत ने जिला परिषद के वार्ड एक से टिकट देने की मांग की थी लेकिन BJP ने दोनों को ही दरकिनार कर एक दिन पहले ही कांग्रेस से बीजेपी में आए पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रवण सिंह रावत को वार्ड 30 से टिकट दे दिया. जिसके बाद अब दोनों ही भाजपा से उम्मीदवारी कर रहे प्रत्याशी को दरकिनार करने के बाद उन्होंने भाजपा को खुले में चुनौती दे दी है.