अजमेर. भाजपा के निकाय प्रभारी एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने नगर निगम चुनाव में कांग्रेस की करारी हार पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व, संगठन और मुद्दा विहीन हुई है. उसका ही परिणाम अजमेर में देखने को मिला है. कांग्रेस में ना राष्ट्रीय स्तर पर, ना प्रदेश स्तर पर और ना ही जिला स्तर पर नेतृत्व है. इससे कांग्रेस का कार्यकर्ता भी ठगा सा है. वहीं आम जनता में भी कांग्रेस किसी प्रकार का कार्यक्रम किसी के सामने नहीं रख सकी.
चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस में सामूहिकता का विषय भी नहीं है. कांग्रेस में व्यक्ति और परिवार के पीछे चलने का काम है. उन्होंने कहा कि अजमेर में भाजपा की जीत का श्रेय अजमेर की जनता, पीएम मोदी, राष्ट्रीय, प्रदेश और स्थानीय नेतृत्व, सांसद और विधायक और कार्यकर्त्ताओं को है. उन्होंने कहा कि मोदी के कामों और कार्यकर्त्ताओं की एकजुटता के कारण ऐसी जीत मिली है. ऐसी जीत भी तब मिली है, जब कांग्रेस ने सत्ता का दुरुपयोग कर अपने पक्ष में मतदान और मतगणना करवाने का प्रयास किया.