अजमेर. भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा का दो दिवसीय किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम अजमेर में 14 और 15 सितंबर को होटल रमाडा में होने जा (BJP Kisan Morcha farmer training program) रहा है. मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा ने जयपुर रोड स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि 6 राज्यों से बीजेपी किसान मोर्चा के पदाधिकारी सम्मेलन में शिरकत करेंगे. वहीं कृषि मंत्री कैलाश चौधरी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे.
बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा ने बताया कि जयपुर रोड किशनगढ़ के नजदीक होटल में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम 14 और 15 सितंबर को होने जा रहा है. मोर्चे के अनुसार सेंट्रल वेस्टर्न जोन में यह कार्यक्रम हो रहा है. इसमें राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, दमन द्वीप के पदाधिकारी और मोर्चा के जिलाध्यक्ष और उनकी पूरी टीम प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेगी. रिणवा ने बताया कि मोर्चे के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं फतेहपुर के सांसद राजकुमार उद्घाटन सत्र में संबोधित करेंगे. दिनभर के अन्य कार्यक्रमों में पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता इनमें राजस्थान के प्रभारी रामनरेश तिवाड़ी, किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सिंह रावत, महामंत्री ओम प्रकाश यादव सहित जिलाध्यक्ष करतार ने 6 राज्यों के पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों से संपर्क करके कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है.
बीजेपी किसान मोर्चे का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम में ये नेता रहेंगे मौजूद : बीजेपी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष हरिराम रिणवा ने बताया कि केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री (Farmer training program in Ajmer) मंत्री कैलाश चौधरी, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया एवं बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
पढ़ें. 6 राज्यों के भाजपा किसान मोर्चा कार्यकर्ता और नेताओं को राजस्थान में मिलेगा प्रशिक्षण, बनेगी यह रणनीति...
विकास, इतिहास और चुनौतियों को लेकर होगी चर्चा :रिणवा (State President of BJP Kisan Morcha Hariram Rinwa) ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम 12 सत्रों में पूर्ण होगा. कार्यक्रम में प्राकृतिक खेती, जल संरक्षण के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर बनाने समेत विभिन्न विषयों को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि अन्य जोन में बीजेपी किसान मोर्चा के प्रशिक्षण कार्यक्रम हुए हैं. उनसे बेहतर प्रशिक्षण कार्यक्रम करवाने की कवायद की जाएगी.
राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर की होगी चर्चा :बीजेपी किसान मोर्चा के अध्यक्ष हरिराम रिणवा ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में (Hariram Rinwa on Congress Party) राजस्थान सरकार की विफलताओं को लेकर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि किसानों के वोट के दम पर ही राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनी थी. उन्होंने राजस्थान सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी का आरोप लगाया. रिणवा ने कहा कि किसानों की कर्ज माफी, बिजली के दाम नहीं बढ़ाने का वादा, किसान के बेरोजगार बच्चों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा कांग्रेस सरकार ने नहीं निभाया.
उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी कांग्रेस सरकार में हुई. रीट परीक्षा में लाखों बेरोजगारों के साथ धोखा हुआ. उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में किसान कांग्रेस सरकार के खिलाफ गांठ बांधे हुए बैठा है कि कब मौका आए और 2023 में बीजेपी को प्रचंड बहुमत से जीते. उन्होंने कहा कि सरकार कितने भी आयोजन कर ले यह जनता के मन से उतर चुकी है. उन्होंने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर में अंग्रेजी स्कूल खोली गई और उसमें हिंदी मीडियम से अध्यापक लिए गए। वह अध्यापक बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में कैसे पढ़ाएंगे। कांग्रेस सरकार ने प्रदेश भर में कॉलेज खोलने का काम किया है जमीनी हकीकत यह है कि एक व्यख्याता के भरोसे कॉलेज चल रहे हैं. कांग्रेस सरकार केवल गुमराह करने का काम करती है.