राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर में पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला, गाड़ी रुकवा बदमाशों ने तानी पिस्टल - Amrita Meghwal attacked

अजमेर के राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर रविवार देर रात भाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल की गाड़ी पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मेघवाल ने कहा कि जिंदा हूं इसलिए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रही हूं. जानिए पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने ऐसा क्यों कहा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 15, 2022, 11:42 AM IST

Updated : Aug 15, 2022, 2:25 PM IST

अजमेर.जिले के नारेली रेलवे पुलिया के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर रविवार देर रातभाजपा की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला (Amrita Meghwal attacked in Ajmer) होने का मामला सामने आया है. पूर्व विधायक मेघवाल का आरोप है कि वह जयपुर से जालौर गाड़ी से जा रही थीं. इस दौरान अजमेर हाईवे पर बदमाशों की बिना नम्बर की बोलेरो गाड़ी ने गाड़ी का ओवरटेक कर उसे रुकवाया. बदमाशों की गाड़ी से चार-पांच लोग उतरे और कुछ गाड़ी में भी बैठे हुए थे.

मेघवाल ने आरोप लगाया कि मेरी गाड़ी के समीप आए बदमाशो में से एक ने मुझ पर पिस्टल तान दी और मुझे बहुत ही भला बुरा कहा. साथ ही जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. बाद में गाड़ी पर पत्थर मारकर चले गए. पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने कहा कि बदमाशों का नाम मुझे पता होता तो पहले मैं पुलिस को उनका नाम बताती और वह अब तक पकड़े जाते.

पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमला

पढ़ें- BJP MP Ranjeeta Koli Attack: तीन हमलों का नहीं हो पाया खुलासा, चौथे की जांच में जुटी पुलिस

हमले में नहीं आई चोट- उन्होंने बताया कि जाते वक्त जिस बदमाश ने गाड़ी पर पत्थर मारा था उसके चेहरे पर दाढ़ी थी. मेघवाल ने बताया कि हमले में उन्हें चोट नहीं आई है. उन्होंने अलवर गेट थाने में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ उन पर हमला करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया है.

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिस- एसपी चुनाराम जाट ने बताया कि पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमले (Amrita Meghwal attacked in Ajmer) की सूचना मिलते ही वारदात स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया गया है. टोल नाके और हाईवे पर ढाबों और अन्य इमारतों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. पूर्व विधायक अमृता मेघवाल की शिकायत पर अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

पढ़ें- भरतपुर में खनन माफियाओं का आतंक, सांसद रंजीता कोली की गाड़ी पर किया हमला...

10 महीने पहले भी हुआ था हमला- पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने बताया कि 10 महीने पहले भी उन पर जयपुर में हमला हुआ था. घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी, लेकिन उस हमले के आरोपियों को 10 महीने बाद तक भी गिरफ्तार नहीं किया गया. मेघवाल ने कहा कि पुलिस आरोपियों को पकड़ ले. अभी जिंदा हूं तो बोल पा रही हूं. मैं मर गई तो मेरे पीछे भाई बंधु हैं. धरने प्रदर्शन होंगे और लोग बातें भूल जाएंगे. बताया जा रहा है कि पूर्व में मेघवाल की गाड़ी चोरी करने का प्रयास भी हुआ था.

जिले में करवाई गई नाकेबंदी- पूर्व विधायक अमृता मेघवाल पर हमले की सूचना मिलते ही पुलिस ने जिले भर में नाकेबंदी करवा दी. अजमेर पुलिस कप्तान चुनाराम जाट सहित पुलिस के अधिकारियों ने हाईवे पर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 15, 2022, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details