अजमेर.जिले में जिला परिषद चुनाव को लेकर मंगलवार को प्रत्याशियों के नामांकन की संवीक्षा की गई. संवीक्षा के बाद अब 85 उम्मीदवार मैदान में डटे है. कांग्रेस की आपत्ति पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई कर जिला परिषद वार्ड 24 से भाजपा प्रत्याशी हनुमान भादू का नामांकन खारिज कर दिया है. चुनाव से पहले भाजपा को ये बड़ा झटका लगा है.
सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा ने बताया कि जिला परिषद सदस्य के लिए नामांकन की संवीक्षा मंगलवार को की गई है. संवीक्षा के बाद कुल नामांकन की संख्या 85 रह गई है. शर्मा ने बताया कि मंगलवार को दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन वापसी का समय रहेगा. इसके पश्चात प्रत्याशियों को सिंबल एलॉट किए जाएंगे.
शर्मा ने बताया कि जिला परिषद वार्ड 24 में कांग्रेस की आपत्ति के प्रकरण में जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बीजेपी प्रत्याशी हनुमान भादू को सुनवाई का अवसर दिया था. कांग्रेस की ओर से आपत्ति की गई थी कि बीजेपी प्रत्याशी हनुमान भादू ने अपने नामांकन में आपराधिक मुकदमे के बारे में वास्तविक तथ्यों को छुपाया है.