केकड़ी (अजमेर).नगर पालिका में कांग्रेस का बोर्ड बना तो केकड़ी शहर में बड़े शहरों की तर्ज पर विकाय कार्य करवाए जाएंगे. केकड़ी शहर में सीवरेज सिस्टम, डिवाइडर युक्त फ्लड़ लाइट से चकाचौध रोड़, शहर का सौन्दर्यीकरण, सड़क और नाली कार्य, युवाओं के लिए डिजिटल लाइब्रेरी, अत्याधुनिक खेल स्टेडियम, ऑडिटोरियम और पार्क सहित सभी सुविधाएं विकसित करने का जन प्रतिनिधियों ने दावा किया. बीजेपी ने पालिका बोर्ड में करीब दस साल तक शासन किया. लेकिन विकास के नाम पर शहर में कुछ नहीं किया.
मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि केकड़ी में विकास की असीम संभावनाएं हैं. केकड़ी में विकास के लिए लोगों को राज्य सरकार की कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की, जिससे शहर में विकास कार्य की रफ्तार तेज हो सके. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का अभी करीब तीन साल का शासनकाल बचा है. केकड़ी में कांग्रेस का बोर्ड बनने पर करोड़ों रुपए के विकास कार्य कराए जाएंगे. इधर, बीजेपी नेताओं ने प्रत्याशियों के समर्थन में घर-घर जाकर मतदाताओं को विकास और राष्ट्रवाद के लिए बीजेपी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की. बीजेपी चुनाव प्रबंध कमेटी की बैठक चुनाव कार्यालय में बुधवार को संपंन्न हुई.
यह भी पढ़ें:LIVE : 20 जिलों के 90 निकाय और 9930 उम्मीदवार मैदान में, आज EVM में कैद होगा शहरी नेताओं भविष्य
बैठक में चुनाव प्रभारी राजाराम गुर्जर ने कहा कि बीजेपी कार्यकर्ताओं में जोश और उत्साह के साथ जनता का समर्थन बीजेपी के पक्ष में है. चिकित्सा मंत्री की दमनकारी नीतियों का जवाब देते हुए जनता बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल में कांग्रेस सरकार ने शहर में एक भी विकास कार्य नहीं करवाया. लेकिन सत्ता की ताकत के चलते कांग्रेस ने आचार संहिता का उल्लघंन करते हुए केकड़ी शहर के कुछ वार्डों में रातो-रात सड़कें बनवा दी. गुर्जर ने कहा कि केकड़ी में बीजेपी का बोर्ड बनना तय है. कांग्रेस किसान आंदोलन के नाम पर की गई अराजकता से चेहरा भी जनता ने देख लिया. उन्होंने कहा कि सता के दबाव में सरकारी कर्मचारियों को परेशान किया जा रहा है.