अजमेर. देश और दुनिया में क्रिसमस डे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. ईसा मसीह के जन्म की खुशी में क्रिसमस दुनिया भर में मनाया जाता है. लेकिन इस बार कोरोना के चलते धार्मिक त्योहारों और पर्वों का सेलिब्रेशन प्रभावित हुआ है. ऐसे में क्रिसमस कैसे मनाया जाएगा इसको लेकर ईटीवी भारत ने डायसिस ऑफ राजस्थान सीएनएन के बिशप दरबारा सिंह से खास बातचीत की.
अजमेर में मौजूद डायसिस ऑफ राजस्थान सीएनएन प्रदेश के 66 चर्चों की एक महत्वपूर्ण संस्था है. इन समस्त चर्चों का संचालन, प्रबंधन और धार्मिक कार्य डायसिस ऑफ राजस्थान सीएनएन के बिशप दरबारा सिंह के नेतृत्व में किए जाता हैं. बिशप दरबारा सिंह ने बताया कि कोरोना में हर धर्म के त्योहार प्रभावित हुए हैं. कोरोना से पूरी दुनिया परेशान है. दिसंबर साल का आखिरी महीना है. इस अंतिम महीने की 1 तारीख से ही पूरी दुनिया में मसीही समाज में उत्साह का माहौल रहता है और क्रिसमस का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
क्रिसमस पर नहीं होंगे बड़े आयोजन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने बड़े कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा रखी है. ऐसे में कोरोना गाइडलाइन के चलते क्रिसमस पर बड़े आयोजन नहीं हो पाएंगे. इस बार गली-मोहल्लों में कैरोल सिंगिंग की आवाजें भी सुनाई नहीं दे रही हैं. कैरोल सिंगिंग पर पाबंदी है. बिशप दरबरा सिंह ने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के साथ सभी चर्च खड़े हुए हैं. संस्था की ओर से लोगों को यह सुझाव भी दिया जा रहा है कि क्रिसमस के जश्न के साथ-साथ लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखें. स्वयं की सुरक्षा के साथ दूसरे की जान को भी बचाना है.
पढ़ें:दो साल तक विवादों में ही उलझी रही सरकार, कभी कुर्सी बचाने में तो कभी विपक्ष से जूझते दिखे गहलोत