भीलवाड़ा.जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कार्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई. इस मौके पर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए और वहीं निकाय चुनाव में कांग्रेस को बढ़त मिलने पर खुशी भी जाहिर की गई. भारत रत्न और विश्व की महान महिला इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जिला कांग्रेस कार्यालय में इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए गए. वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संगठित रहने की नसीहत दी गई.
भारत रत्न प्रदान पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की जयंती मनाई गई पुष्प अर्पित करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ राजनेता और भीलवाड़ा नगर विकास न्यास के पूर्व अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि भारत रत्न और विश्व की महान महिला श्रीमती इंदिरा गांधी का आज जन्मदिन है. यह हमारे लिए गर्व की बात है. उन्होंने फिर कहा की इंदिरा गांधी ने देश के अंदर कई क्रांतिकारी कदम उठाए और उन्होंने देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने के लिए जो कदम उठाए वो आज सभी को याद हैं.
वहीं पूरे देश को लिए इंदिरा गांधी ने बलिदान दिए. पूरा देश आज उनको नमन करता है और इस मौके पर हम संकल्प लेते हैं कि देश की एकता, अखंडता और भाईचारा बनाने के लिए हमेशा आगे बढ़ते रहना होगा. कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता ने आज संकल्प लिया है कि जो आज देश में वातावरण बन रहा है, भारतीय जनता पार्टी जो सांप्रदायिकता घोल रही है, उनके खिलाफ अब हमको आंदोलन करना होगा. सभी को एकजुट रहना होगा, यही संकल्प हमको लेना होगा. इसके साथ ही प्रदेश में आज आए निकाय चुनाव में अधिकतर जगह पर कांग्रेस पार्टी को बढ़त मिलने पर खुशी भी जाहिर की और ईटीवी भारत के जरिए प्रदेश में कांग्रेस के बढ़त वाले स्थान पर सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को बधाई दी.
अजमेर में इंदिरा गांधी की 102वीं जयंती पर कांग्रेस ने मनायी 103वीं जयंती
पूरा प्रदेश आयरन लेडी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के 102वीं जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मना रहा है. वहीं अजमेर के कांग्रेस नेता आयरन लेडी की 103वीं जयंती को बड़ी धूमधाम के साथ मनाए. मौका था पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जन्म जयंती का, जहां अजमेर के केसरगंज स्तिथ कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और नेताओं द्वारा आयरन लेडी की जन्म जयंती के मौके पर इंदिरा गांधी के चित्रण पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद करते हुए इंदिरा गांधी समर्थित नारे लगाए गए. वहीं उनकी शिक्षाओं पर चलने के लिए लोगों को जागरुक किया गया.
अजमेर के कांग्रेस नेताओं ने आयरन लेडी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई इसी बीच कांग्रेसियों में फोटो खिंचवाने की भी होड़ मची पर कांग्रेस के नेताओं को यह भी जानकारी नहीं कि इंदिरा गांधी की आखिर कौन सी जन्म जयंती है. उन्होंने कहा कि वह 103वीं जन्म जयंती को बड़े धूमधाम के साथ मना रहे हैं और उस आयरन लेडी को याद कर रहे हैं कि जिसने देश के लिए काफी कार्य किए हैं. यह देख कर लगता है कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को केवल जन्म जयंती और पुण्य तिथि पर ही कांग्रेसजनों द्वारा याद किया जाता है. क्योंकि उन्हें तो इस बात की जानकारी तक नहीं कि आखिर देश कौन सी जयंती को मनाने जा रहा है.
वहीं दूसरी ओर राज के सम्राट पृथ्वीराज महाविद्यालय में भी एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं द्वारा इंदिरा गांधी की जन्म जयंती के मौके पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया. फिर इंदिरा गांधी के समर्थित नारे लगाते हुए जिला उपाध्यक्ष एनएसयूआई गणेश चौधरी ने कहा कि सभी को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के विचारों पर चलना चाहिए.