अजमेर. जिले के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सुदूर संवेदन एवं भू सूचना विभाग तथा क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र ( पश्चिम ) के संयुक्त तत्वधान में डॉ. विक्रम साराभाई के जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का बुधवार से आगाज हुआ. प्रदर्शनी के माध्यम से अजमेर के 70 सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है.
इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के स्वराज सभागार में अंतरिक्ष विज्ञान को लेकर एक संगोष्ठी का भी आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र जोधपुर से जुड़े वैज्ञानिकों ने आयोजित प्रदर्शनी एवं अंतरिक्ष विज्ञान के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी.
जोधपुर के क्षेत्रीय सुदूर संवेदन केंद्र के महाप्रबंधक डॉ. एस श्रीनिवास राव ने बताया कि भारत में डॉ. विक्रम साराभाई को अंतरिक्ष विज्ञान का जनक माना जाता है. डॉ. साराभाई की जन्म शताब्दी के अवसर पर विद्यार्थियों में अंतरिक्ष विज्ञान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है, इसमें विद्यार्थियों को विज्ञान के क्षेत्र में अलग अलग विषयों के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
पढ़ेंःदारा एनकाउंटर प्रकरण: पूर्व मंत्री राजेन्द्र राठौड़ सहित 23 के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश