अजमेर. जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बदमाश नई-नई वारदातों को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहा है. इस बार तो बदमाशों ने टाइगर की मांद यानि एसपी ऑफिस में ही हाथ मार दिया. दरअसल एक बदमाश ने एसपी ऑफिस परिसर में खड़ी बाइक को चुरा लिया. यह वारदात सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है.
मदारपुरा निवासी प्रकाश 3 अप्रैल को किसी काम से कलेक्ट्रेट आया था. उसने अभय कमांड सेंटर के पास अपनी बाइक खड़ी की और अपना काम करने के लिए चला गया. जब वापस लौटा, तो उसकी बाइक गुम मिली. यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने खूब तलाश की, लेकिन फिलहाल उसकी बाइक का कोई सुराग नहीं लगा सका है. इस संबंध में पुलिस को शिकायत देने की बात कही है.