राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बीकानेर: लगातार दूसरे दिन तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में भरा पानी, हो रही परेशानी - rain news in Bikaner

बीकानेर में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेज बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश के कारण वहां से गुजर रहे वाहन चालकों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

बीकानेर में तेज बारिश, Heavy rain in Bikaner

By

Published : Aug 30, 2019, 6:27 PM IST

बीकानेर. शहर में गुरुवार से हो रही तेज बारिश का दौर शुक्रवार को भी जारी रहा. गुरुवार को शहर में हुई तेज बारिश के बाद शुक्रवार को भी दूसरे दिन तेज बारिश से बीकानेर के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली. पिछले एक सप्ताह से बारिश के मौसम के बावजूद भी उमस भरे माहौल से लोग काफी परेशान दिखे. ऐसे में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के बाद उमस से राहत मिली तो वहीं, तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है.

बीकानेर में जारी रहा भारी बारिश का दौर

शहर के साथ ही बीकानेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी शुक्रवार को तेज बारिश के बाद किसानों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली. बारिश के चलते शहर के तालाबों में भरपूर पानी देखने को मिला. वहीं, खेतों में भी अब सिंचाई को लेकर पर्याप्त पानी मिल गया है.

पढ़ें. जालोर पुलिस को मिली बड़ी सफलता...8.5 किलो सोना लूट का वांछित हार्डकोर अपराधी गिरफ्तार

हल्की बारिश के बाद नगर निगम के उन दावों की पोल खुल गई है जो शहर में बंद, रुके हुए नालों की सफाई का दावा कर रहे थे. बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में गंदगी के ढेर देखने को मिल रहे हैं. कई निचले इलाकों में बंद नालों के चलते गंदा पानी जमा हो गया है जिसके चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details