राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष ने की RPSC के ऑनस्क्रीन मार्किंग प्रणाली की प्रशंसा, बताया शानदार

बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष आरके महाजन ने राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने आयोग की ऑनस्क्रीन मार्किंग प्रणाली की सराहना करते हुए इसे गोपनीयता की दृष्टिकोण से शानदार तकनीक बताया.

Bihar Public Service Commission, president
बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष

By

Published : Dec 21, 2021, 9:40 AM IST

अजमेर. बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष आरके महाजन ने राजस्थान लोक सेवा आयोग का सोमवार को दौरा किया. ऑनलाइन फॉर्म, फार्मो की जांच और परिणाम तैयार करने की प्रक्रिया उन्होंने यहां से देखी. बाद में आरपीएससी अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ ने 22 दिसम्बर को स्थापना दिवस (RPSC foundation day) पर होने वाले समारोह का जायजा लेते हुए अभियर्थियों से बात भी की.

आयोग के अध्यक्ष डॉ शिव सिंह राठौड़ से मुलाकात के दौरान उन्होंने ऑनस्क्रीन मार्किंग प्रणाली और वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत चर्चा की. आयोग की ऑनस्क्रीन मार्किंग प्रणाली की सराहना करते हुए इसे गोपनीयता की दृष्टिकोण से शानदार तकनीक बताया.

पढ़ें:RPSC Medical Officer 2020 Interview: योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा 2020 में सफल अभ्यर्थियों का इस दिन होगा इंटरव्यू

महाजन ने आयोग के प्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजस्थान लोक सेवा आयोग नवाचारों में सदैव अग्रणी रहा है. कार्यप्रणाली और साक्षात्कार सहित विभिन्न प्रक्रियाओं में संवर्धन के लिए आयोग के प्रयास सदैव सराहनीय रहे हैं. बता दें कि आयोग वन टाइम रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है.

पढ़ें:शिक्षा के लिए समर्पण : इन बच्चों के लिए 'मसीहा' से कम नहीं सुनील जोस...13 साल से संवार रहे मासूम जिंदगियां

22 दिसंबर को आयोग मना रहा है स्थापना दिवस

राजस्थान लोक सेवा आयोग का 22 दिसंबर को स्थापना दिवस है. आयोग भवन में स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित करने की तैयारी जोर-शोर से की जा रही हैं. आयोग अध्यक्ष ने स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह की तैयारियों का सोमवार को जायजा लिया. डॉ राठौड़ ने कहा कि अभ्यर्थियों को राहत देने के लिए आयोग शीघ्र ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. परिवेदना दर्ज कराने के लिए अभ्यर्थी को आयोग कार्यालय नहीं आना पड़े इसके लिए परिवेदना पोर्टल भी आयोग की ओर से शुरू किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details