अजमेर. सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान ने जियारत की. जियारत के बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. उन्हे बिहार की ही नहीं, बल्कि पूरे देश की बागडोर सौंपनी चाहिए, ताकि देश में अमन चैन और भाईचारा कायम हो सके.
बिहार सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान अपने राजनीति बयानों से सुर्खियों में रहे हैं. धर्म परिवर्तन के सवाल पर बेबाकी से जवाब देने वाले मोहम्मद जमां खान रविवार रात अजमेर में थे. यहां उन्होंने सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की. मजार ए शरीफ पर मखमली चादर और अकीदत के फूल पेश कर उन्होंने बिहार ही नहीं देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआ मांगी.
इसके बाद बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विकास पुरुष हैं. बिहार के विकास और उनकी नीतियों को लेकर पूरा देश प्रेरणा लेता है. मैंने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में दुआ की है कि नीतीश कुमार को बिहार ही नहीं बल्कि पूरे देश की बागडोर दी जाए. ताकि देश में अमन चैन रहे और भाईचारा कायम हो.