राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

2023 में राजस्थान भाजपा का CM चेहरा नहीं होंगे भूपेंद्र यादव...कहा- 'मैं सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता...'

भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करेगी. साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि वे 2023 में सीएम का चेहरा नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि वे एक पार्टी कार्यकर्ता की हैसियत से कार्य कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी मंच से कांग्रेस नीत सरकार को भ्रष्ट करार दिया. साथ ही गहलोत सरकार पर राजस्थान पुलिस की पंच लाइन 'बदलने' का आरोप लगाया.

जन आशीर्वाद यात्रा अजमेर भूपेंद्र यादव
जन आशीर्वाद यात्रा अजमेर भूपेंद्र यादव

By

Published : Aug 20, 2021, 11:02 PM IST

Updated : Aug 21, 2021, 7:22 AM IST

अजमेर. अजमेर की धरती से केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने एलान किया कि राजस्थान में 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी. साथ ही उन्होंने इन अटकलों को भी विराम दिया कि राजस्थान में अगले चुनाव में वे राजस्थान भाजपा का चेहरा होंगे.

भूपेंद्र यादव नहीं होंगे भाजपा का सीएम चेहरा

उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ पार्टी कार्यकर्ता हूं, अपने दायित्व को पूरा करने में जुटा हूं. गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री बनने के बाद भूपेंद्र यादव पहली बार अजमेर आए हैं. अजमेर के जवाहर रंगमंच में उनका भव्य अभिनंदन समारोह रखा गया.

अभिनंदन समारोह में केंद्रीय वन पर्यावरण एवं श्रम रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत के साथ वापसी करेगी. यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्लियामेंट में जब नए मंत्रिमंडल में शामिल हुए मंत्रियों का परिचय करवाया जाना था, तब कांग्रेसी नेता हंगामा कर रहे थे.

कांग्रेस नेताओं ने लोकतंत्र का अपमान करते हुए लोकसभा अध्यक्ष के पास कर्मचारियों की टेबलों पर चढ़कर हंगामा किया. संविधान और कानून की पुस्तकों का अपमान किया. संभवत यह प्रेरणा कांग्रेसियों को राहुल गांधी से मिली होगी क्योंकि राहुल गांधी ने भी यूपीए सरकार में प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह के एक विधेयक को फाड़ा था.

मंत्री यादव ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत बनाना चाहती है. इसके साथ ही देश को गरीबी से मुक्ति दिलाने के लिए भी मोदी सरकार कई सामाजिक आर्थिक योजनाओं पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि परिवारवादी, वंशवादी और लोकतंत्र को समाप्त करने वाली राजनीति को खत्म कर लोकतंत्र को मजबूत करने की राजनीति एवं देश में सुशासन लाने की राजनीति बीजेपी कर रही है.

पढ़ें- जन आशीर्वाद यात्रा : पुष्कर पहुंचे भूपेंद्र यादव, ब्रह्मा मंदिर में की अर्चना...पुरोहित ने सरोवर में दूषित पानी रोकने की मांगी 'दक्षिणा'

जन आशीर्वाद यात्रा के तहत यादव ने कहा कि अजमेर से उन्हें ताकत मिली है. 30 वर्ष पहले अजमेर से लॉ की डिग्री हासिल कर दिल्ली में सर्वोच्च न्यायालय में वकालत शुरू की थी. अजमेर से उनका सदैव जुड़ाव रहा है. मंत्री बनने के बाद भी वह अजमेर के विकास के लिए सदैव तत्पर रहेंगे. राज्यसभा सांसद रहते अजमेर के विकास में उनके योगदान को बताते हुए उन्होंने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कार्य चल रहा है लेकिन इस कार्य में जो भ्रष्टाचार हो रहा है उस भ्रष्टाचार को करने वालों को नहीं बख्शा जाएगा. उन्होंने अजमेर के सांसद, विधायकों और मेयर से स्मार्ट सिटी में हो रहे भ्रष्टाचार की फाइल मांगी है.

अजमेर पहुंचे भूपेंद्र यादव

बांदरसिंदरी से लगे 8 घंटे अजमेर पहुंचने में

मंत्री बनने के बाद पहली बार अजमेर आए भूपेंद्र यादव का अजमेर की सीमा में प्रवेश होने के साथ ही जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ. स्थानीय नेताओं में मंत्री यादव का स्वागत करने के लिए होड़ मची रही. किशनगढ़ से होते हुए अजमेर शहर की सीमा में दाखिल होने के बाद मंत्री यादव का काफिला जगतपिता ब्रह्मा की नगरी पुष्कर में पहुंचा. जहां पूजा अर्चना करने के जन आशीर्वाद यात्रा अपने अंतिम पड़ाव अजमेर में जवाहर मंच पर पहुंची जहां अजमेर के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने मंत्री यादव के लिए अभिनंदन समारोह रखा था.

पूनिया ने भी कही बड़ी बात

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई. गहलोत सरकार को अकर्मण्य, नाकारा और भ्रष्ट करार दिया. उन्होंने वर्तमान राजस्थान पर पंच लाइन बदल देने का भी आरोप मढ़ा. बोले- राजस्थान सरकार ने पुलिस की पंच लाइन "अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास" को ही बदल दिया है. उन्होंने कांग्रेस की जीत और भाजपा की हार की तुलना भी की. कहा- कांग्रेस में रीति नीति में बदलाव नहीं होने के कारण और दिशाहीन नेतृत्व के कारण खुद को बदल नहीं पाई. उसको देश और राजस्थान में जनता बदलने के लिए तत्पर थी लेकिन थोड़ा सा फर्क हुआ राजस्थान में 0.5 प्रतिशत मतों के अंतर से कांग्रेस राजस्थान में काबिज हो गई.

पूनिया यहीं नहीं रुके, बोले- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लोकतंत्र की बात कहते हैं लेकिन वह आपातकाल को भूल जाते हैं. गहलोत का ढाई वर्ष का शासन हुआ है मेरा अनुभव है कि इस तरह की नाकारा, भ्रष्ट और अकर्मण्य सरकार आज तक राजस्थान में काबिज नहीं हुई. प्रदेश में कांग्रेस सरकार ने किसानों को ठगा, नौजवानों से झूठ बोला, जन सुरक्षा का भरोसा दिया लेकिन सरकार अपने वादों पर कायम नहीं रही. जिस सरकार का इकबाल खत्म हो जाए तो समझा जा सकता है कि उसका प्रदेश किस परिस्थिति में होगा.

राजस्थान की धरती पर साढ़े पांच लाख मुकदमे पहली बार दर्ज हुए हैं. प्रदेश में छोटी से बड़ी घटनाओं में कोई सुरक्षित नहीं रहा. अबोध बालिका भी प्रदेश में सुरक्षित नहीं है.

जयपुर के एक थाने में हुई चोरी की वारदात का उदाहरण देते हुए पुनिया ने कहा- थानेदार का रुतबा होता है लेकिन चोर थाने में खड़ी थानेदार के वाहन का ही टायर ले गया. पूनिया ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि सभी को दोहरी भूमिका निभानी है. एक भूमिका मोदी की योजनाओं को हर दरवाजे तक पहुंचाने की और दूसरी जो छलावा राजस्थान की जनता के साथ हुआ है उसको बेनकाब करने की.

पूनिया ने इस दौरान केन्द्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का भी खास ख्याल रखा और इसी बहाने अजमेर से अपने खास रिश्ते का बखान भी कर दिया. कहा- भूपेन्द्र यादव अजमेर से हैं उनका भावनात्मक जुड़ाव अजमेर से सदैव रहा है लेकिन अजमेर ने मुझे भी ताकत दी है. सन 1993 में युवा जागरण पैदल यात्रा मैंने अजमेर से ही शुरू की थी. उस ताकत और भरोसे की बदौलत ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं.

समारोह में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, अलवर सांसद बालक नाथ, बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी, अजमेर सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व मंत्री अनिता भदेल, वासुदेव देवनानी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 21, 2021, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details