राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

महिला से रेप का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, पीड़िता अर्द्धनग्न अवस्था में पहुंची थी थाने - Rajasthan Hindi news

अजमेर में 27 सितंबर को भीलवाड़ा की महिला से रेप के मामले में पुलिस ने आरोपी को (Married Woman Raped in Ajmer) गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है.

Bhilwara Woman Raped in Ajmer
भीलवाड़ा की महिला से रेप

By

Published : Sep 29, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 11:47 PM IST

अजमेर. शहर की जीआरपी पुलिस ने भीलवाड़ा की एक महिला के साथ दुष्कर्म के मामले में आरोपी को (Married Woman Raped in Ajmer) गिरफ्तार किया है. पीड़िता ने अर्द्ध नग्न अवस्था में सिविल लाइन थाने पंहुचकर आपबीती सुनाई थी. जिसपर जीआरपी पुलिस थाने में पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया.

जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि अजय नगर क्षेत्र में स्थित सांसी बस्ती निवासी रवि उर्फ सनी को रेप के मामले में गिरफ्तार किया गया है. घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 27 सितंबर की रात को महिला अपनी बच्ची के साथ भोपाल से ट्रेन से अजमेर पहुंची थी. खाना खाकर वह अपनी बच्ची के साथ वापस रेलवे स्टेशन लौट आई. इस दौरान आरोपी रवि उर्फ सनी उसके पीछे लग गया था. आरोपी ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया. बहला-फुसलाकर कर आरोपी महिला और बच्ची को साइकिल पर बिठा कर कुंदन नगर क्षेत्र के के एक सुनसान मकान में ले गया. जहां उसने महिला को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता ने जब आरोपी से पानी मांगा तो वह उसके कपड़े और उसकी बच्ची को लेकर पानी लेने चला गया.

पढ़ें. पति के साथ चाय की थड़ी चलाने वाली विवाहिता से होटल ले जाकर किया रेप, तीन आरोपी गिरफ्तार

ऑटो चालक ने पहुंचाया पीड़िता को थाने :जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि आरोपी के जाने के बाद (Bhilwara Woman Raped in Ajmer) महिला एक टॉवल लपेटकर रात में ही सड़क पर निकल गई. जहां एक ऑटो रिक्शा चालक ने उसकी मदद की और उसे सिविल लाइन थाने पहुंचाया. पीड़िता की दशा देखकर पुलिस भी एक बार सकते में आ गई. पीड़िता ने पुलिस को आपबीती सुनाई और आरोपी की चंगुल से बच्ची को छुड़ाने की गुहार लगाई. सिविल लाइंस थाना पुलिस ने पीड़िता को जीआरपी थाने छोड़ा, जहां शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया.

नहीं भागती तो दोबारा होती रेप का शिकार :पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह भीलवाड़ा में (Accused of Ajmer Rape Case arrested) एक टेक्सटाइल मिल में काम करती थी. घरवालों से कहासुनी होने पर वह दो-तीन दिन से बच्ची के साथ घर से बाहर थी. मानसिक रूप से परेशान होने के कारण वह आरोपी की बातों में आ गई. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी रेप के बाद पानी लेने के लिए गया था. लेकिन वो अपने साथ उसके कपड़े और बच्ची को भी ले गया. इस दौरान वो अर्धनग्न हालत में वहां से निकल कर सड़क पर मदद की उम्मीद से आई थी. जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया है कि आरोपी रवि उर्फ सनी को गिरफ्तार कर मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 11:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details