राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

वंचित बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा के साथ स्वावलंबी भी बनाएगा अजमेर का ये निजी शिक्षण संस्थान, पूरे परिवार ने उठाया बीड़ा - etv bharat Rajasthan news

भाटिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Bhatia Senior Secondary School ajmer) में कक्षा एक से 12वीं तक की गरीब और वंचित बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा दी जाएगी. अजमेर के भाटिया परिवार ने बालिका शिक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में यह बीड़ा उठाया है. बेटे और बहू के साथ 80 वर्षीय वीणा भाटिया बेटियों को शिक्षा के साथ स्वावलंबी बनाने की दिशा में ये कदम उठाया है.

Bhatia Senior Secondary School ajmer
बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा

By

Published : May 16, 2022, 7:32 PM IST

Updated : May 16, 2022, 10:45 PM IST

अजमेर. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी और गैर सरकारी संस्थाएं कई योजनाओं के माध्यम से बालिकाओं को लाभ पंहुचा रही हैं, लेकिन कुछ ऐसे विरले निजी संस्थान हैं जो बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा देने के साथ ही उन्हें स्वावलंबी बनाने की सोच रखती हैं. ज्यादातर निजी शिक्षण संस्थाएं फीस को लेकर कोई समझौता नहीं करतीं हैं लेकिन अजमेर में एक ऐसी निजी शिक्षण संस्था है जिसने कक्षा 1 से 12 वीं तक की गरीब बालिकाओं (free education for girls in ajmer) को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है.

बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ पीएम नरेंद्र मोदी का अभियान है. इसके तहत सरकारी एवं स्वयं सेवी संस्थाएं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बेटियों को निशुल्क शिक्षा दे रही हैं, लेकिन निजी शिक्षण संस्थाओं के लिए आम धारणा शिक्षा का व्यवसायीकरण है. फीस को लेकर निजी शिक्षण संस्थाएं किसी तरह का समझौता नहीं करतीं यह कोरोना काल में भी लोग देख चुके हैं लेकिन कुछ निजी शिक्षण संस्थाएं हैं जिन्होंने वंचित और गरीब बेटियों को निशुल्क शिक्षा देकर उन्हें शिक्षित करती हैं. अजमेर के मदार स्थित जेपी नगर में भाटिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Bhatia Senior Secondary School ajmer) ऐसी ही नजीर पेश कर रहा है.

बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा

पढ़ें.Special: शिक्षा है सपने सच करने वाला 'अलादीन का चिराग', जिसे हर वर्ग के बच्चे को घिसने का अधिकार

एक कमरे से शुरू किया था स्कूल
स्कूल की संस्थापिका वीणा भाटिया ने बताया कि वह अपनी दोनों शैक्षणिक संस्थाओं में बेटियों को निशुल्क शिक्षा देंगी. संस्था ने आसपास मदार, रसूलपुरा, बड़लिया, श्रीनगर के सहित कई गांवों के अलावा, शहर में आम का तालाब, जेपी नगर कच्ची बस्ती क्षेत्र में रहने वाले बेटियों को निशुल्क शिक्षा देने का बीड़ा उठाया है. वीणा भाटिया 80 वर्ष की हैं. 1970 में उन्होंने 1 कमरे से यह स्कूल शुरू किया था. शादी के बाद उन्होंने सेकेंडरी स्तर की परीक्षा पास की थी. शिक्षा की अलख थी लेकिन मन से वह बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा देने चाहती थीं. ऐसे में उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. काफी संघर्षों के बाद उन्होंने संस्था को खड़ा किया लेकिन अब उम्र अधिक हो गई है. संस्था की संस्थापिका वीणा भाटिया बताती हैं कि गरीबी के कारण कई अभिभावक बेटियों को शिक्षा नहीं दे पाते हैं, जबकि वर्तमान समय में बेटियों को शिक्षित होना जरूरी है.

पढ़ें.चित्तौड़गढ़ः कपासन में शिक्षक घर-घर जाकर जगा रहे शिक्षा की अलख...

अब तक 15 से अधिक दाखिला
संस्थापिका वीणा भाटिया ने अपने बेटे अनिल और बहू रुकमणी को बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा देने की बात कही. मां की बता मानकर इस सत्र से कक्षा 1 से 12 तक बेटियों को संस्था में निशुल्क दाखिला दिया जा रहा है. स्नातक में कला, विज्ञान, वाणिज्य विषय के अध्यन की व्यवस्था भी संस्था में की गई है. संस्था के प्राचार्य अनिल भाटिया बताते हैं कि मां ने संस्था को वट वृक्ष बनाया है और हम इसको संभाल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मां की इच्छा है कि संस्था में बेटियों को निशुल्क शिक्षा मिले. वहीं पीएम मोदी ने बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ का अभियान शुरू किया था. इससे प्रेरित होकर बेटियों को निशुल्क पढ़ाने का निर्णय लिया गया है. भाटिया ने बताया कि अब तक 15 से अधिक बालिकाओं का दाखिला कराया गया है और अब भी दाखिला जारी है. उन्होंने कहा कि इस कार्य के लिए संस्था को खुद खर्च उठाना पड़ेगा लेकिन अच्छाई के लिए नफा और नुकसान नहीं देखा जाता.

पढ़ें.Special 31 साथ मिले तो बन गया 'किड्स हेल्पिंग हैंड', बच्चों को पढ़ाई के लिए मोटिवेट कर मुस्कुराहट बिखेरना ध्येय

पीएचईडी से सेवानिवृत्ति के बाद संस्थापिका वीणा भाटिया की बहू रुक्मणि भाटिया भी स्कूल का काम देख रही हैं. रुक्मणी भाटिया बताती हैं कि उनकी भी पढ़ने और पढ़ाने में काफी रुचि रही है. वह पहले भी 10 से अधिक बच्चों को निशुल्क शिक्षा देती रहीं हैं. वहीं बच्चों को हायर सेकेंडरी के बाद उनकी रुचि के अनुसार आगे की शिक्षा के लिए मार्ग दर्शन भी देती हैं. इस सत्र से बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा देने के निर्णय से वह भी खुश हैं.

निजी शिक्षण संस्थाएं पूरी तरह विद्यार्थियों से मिलने वाली फीस पर आश्रित होती हैं. बल्कि फीस के अलावा कॉपी-किताब, ड्रेस सहित कई माध्यम से भी आय करती हैं. फीस को लेकर निजी शिक्षण संस्थाओं का रवैया भी सख्त रहता है. ऐसे में अजमेर की भाटिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल उन तमाम निजी शिक्षण संस्थाओं और समाज के लिए एक उदाहरण है जो उपलब्ध संसाधनों में भी गरीब वंचित बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा देने से पीछे हट रहे हैं.

Last Updated : May 16, 2022, 10:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details