राजस्थान

rajasthan

राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भाजपा का 'हल्ला बोल'...गहलोत सरकार पर जमकर साधा निशाना

By

Published : Oct 5, 2020, 7:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुष्कर्म को लेकर लगातार विरोध जारी है. इस मामले को लेकर सोमवार को जहां एक तरफ कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीं भाजपा भी प्रदेश में बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकरअपना गुस्सा जाहिर कर रही है. इस दौरान धारा 144 की पालना ना तो कांग्रेस कर रही है और ना ही भाजपा.

rajasthan news, ajmer news
राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने किया प्रदर्शन

अज़मेर. शहर में एक ओर जहां कांग्रेस गांधी भवन पर गांधी जी की मूर्ति के सामने सत्याग्रह करते हुए हाथरस की घटना को लेकर विरोध जता रही है तो दूसरी ओर बीजेपी की ओर से अजमेर जिला मुख्यालय पर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है.

राजस्थान में बढ़ रहे अपराधों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने किया प्रदर्शन

प्रदेश में जिस तरीके से दुष्कर्म की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं, इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी काफी गुस्से में है. प्रदेश में जिस तरीके से धारा 144 को लागू किया गया है तो ना कांग्रेस ना बीजेपी दोनों ही इन बातों को मानने को तैयार नहीं है. वहीं सांसद भागीरध चौधरी ने भी गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

एक तरफ कांग्रेसी जहां बड़ी संख्या में गांधी स्मारक पर बैठे रहे, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने भी धारा 144 को दरकिनार करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू किया. अजमेर में अनिता भदेल ने साफ तौर पर कहा कि जहां प्रदेश में धारा 144 लगी है वहीं प्रदेश में लगातार क्राइम ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. प्रदेश की महिला बिल्कुल सुरक्षित नहीं है. बलात्कार के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

पढ़ें-पायलट ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने हाथरस मामले के विरोध में किया प्रदर्शन, दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

भदेल ने कहा कि रोजाना हत्याएं दुष्कर्म और गैंग रेप जैसी घटनाएं सामने आ रही है. जोधपुर सिरोही 12 जैसी घटनाओं को लेकर प्रदेश में बुरे हालात हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में धारा 144 लगाने का आखिर क्या औचित्य है, जहां महिलाओं को सुरक्षित नहीं देखा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details