अजमेर :देश में कोरोना महामारी का असर कलाकारों पर भी देखने को मिला है. कलाकारों को इस बार काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है. कुछ ऐसे कलाकार भी हैं, जो छोटे स्तर पर सिर्फ अपनी कला के माध्यम से अपने परिवार का लालन पालन करते हैं. हम बात कर रहे हैं भजन कलाकारों की. जहां नवरात्र महोत्सव में हर साल भजन कलाकारों की धूम रहती है. लेकिन इस बार भजन गायक कलाकारों को भी काफी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
भजन कलाकारों की मानें तो जिले में लगभग 100 से 150 कलाकार ऐसे हैं. जो भजन संध्या में प्रस्तुती देकर अपने घर का खर्च चलाते हैं. लेकिन इस बार राजस्थान सरकार ने धारा 144 लागू कर दिया. जिसकी वजह से कहीं पर भी नवरात्र महोत्सव का आयोजन नहीं किया गया और ना ही जगराता या भजन संध्या आयोजित हुई. भजन कलाकारों को इस बार नवरात्र महोत्सव पर उम्मीद थी कि वह भजन संध्या कर पाएंगे. लेकिन वह आशा निराशा में बदल गई.
भजन गायक विमल गर्ग बताते हैं कि उन्होंने अजमेर में काफी भजन संध्या प्रस्तुती दी है. लेकिन इस बार भजन कलाकारों को आशा थी कि कोरोना महामारी नवरात्र महोत्सव तक खत्म हो जाएगी और फिर से एक बार भजन संध्या का आयोजित की जाएंगी. लेकिन उनकी आशाओं पर पानी फिर गया. उन्होंने कहा कि ऐसे में एक कलाकार को लगभग 50 से 60 हजार का नुकसान हुआ है. राजस्थान सरकार को कलाकारों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके परिवार के बारे में भी सोचना चाहिए.
कलाकारों को हुआ लाखों का नुकसान