राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : 36 साल से पुलिस महकमे में सेवाएं दे रहे भगवान सिंह की अचानक मौत - अजमेर लेटेस्ट न्यूज

राजस्थान पुलिस में पिछले 36 सालों से कार्यरत रहे भगवान सिंह का शुक्रवार निधन हो गया. जानकारी के अनुसार अचानक हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हुई है.

अजमेर न्यूज, ajmer news, bhagwan singh death news, भगवान सिंह की मौत की खबर, अजमेर लेटेस्ट न्यूज
अजमेर न्यूज, ajmer news, bhagwan singh death news, भगवान सिंह की मौत की खबर, अजमेर लेटेस्ट न्यूज

By

Published : Nov 29, 2019, 5:25 PM IST

अजमेर.राजस्थान पुलिस में पिछले 36 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे भगवान सिंह का आज ड्यूटी पर आते समय हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया. जिसके बाद मामले की जानकारी मिलते ही तमाम पुलिसकर्मी और उनके अजीज मित्र उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

भगवान सिंह की अचानक हुई मौत

आपको बता दें कि नागौर परबतसर तहसील के रहने वाले भगवान सिंह पुलिस लाइन में चालक पद पर तैनात थे. देर रात चेतक पर अपनी ड्यूटी देकर घर पहुंचे थे और सुबह फिर से पुलिस सेवा के लिए निकलने के दौरान उन्हें एकदम साइलेंट अटैक आया और उनके अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

यह भी पढ़ें- नागौर: सड़क हादसे के 24 घंटे बाद मृतक का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हुए परिजन

बताया जा रहा है कि 4 साल बाद ही भगवान सिंह पुलिस महकमे से रिटायर होने वाले थे. इससे पहले भगवान ने उन्हें अपने पास बुला लिया. जहां उनकी मौत की सूचना के बाद में सीओ साउथ प्रियंका रघुवंशी पर कोतवाली थाना अधिकारी शमशेर खान भी मौके पर मौजूद रहे. जिनकी मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details