राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: पानी की टंकी पर चढ़े मानसिक विक्षिप्त युवक को उतारने के दौरान मधुमक्खियों का हमला - पानी की टंकी पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त युवक

अजमेर में पानी की टंकी पर चढ़े एक मानसिक विक्षिप्त युवक ने पुलिस की खासी मशक्कत करवा दी. युवक को पानी की ऊंची टंकी से सुरक्षित नीचे स्थानीय युवकों की मदद से उतार लिया गया है. इस दौरान मधुमक्खियों ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें मानसिक विक्षिप्त युवक के अलावा थाना प्रभारी और एक फोटोग्राफर जख्मी हुआ है. तीनों का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी है.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
पानी की टंकी पर चढ़ा मानसिक विक्षिप्त युवक

By

Published : Mar 20, 2021, 7:31 PM IST

अजमेर.शहर में एक मानसिक विक्षिप्त युवक के जीआरपी एसपी कार्यालय के समीप पीएचडी विभाग की पानी की टंकी पर चढ़ने से हड़कंप मच गया. सूचना पाकर अलवर गेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसपर काफी मशक्कत के बाद भी जब पुलिस युवक को नहीं उतार पाई.

इसके बाद सभी क्षेत्र के थाने युवक ने टंकी पर चढ़कर मानसिक विक्षिप्त युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया. खास बात यह रही कि इस दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. जिसमें मानसिक विक्षिप्त युवक, एक फोटोग्राफर और थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर मधुमक्खियों के ढंग का शिकार हो गए. तीनों को जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है.

जहां, तीनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार पीएचइडी विभाग की ओर से बनाई गई पानी की टंकी में सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है. वहीं, टंकी पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ियों को अवरुद्ध या दरवाजे से बैन किया गया है. यहीं वजह रही कि मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक पानी की ऊंची टंकी पर चढ़ गया. जहां उसने अपने कपड़े फाड़ कर फेंक दिए. इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई.

पढ़ें:राजनीति उठापटक के भंवर में फंस गई राजस्थान कांग्रेस के जिला और ब्लॉक स्तर की कार्यकारिणी

युवक टंकी से खुद नहीं जाए, इसके लिए पुलिस ने जमीन पर गद्दे बिछवा दिए. दरसल बीच में मधुमक्खियों के बड़े-बड़े छत्ते थे. पुलिस ने जब युवक को जीप में बैठाया तब उस से लिपटी भी मधुमक्खियों ने अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर और फोटोग्राफर वाहिद को भी डंक मार दिया. तीनों को तत्काल जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां तीनों का इलाज जारी है. चिकित्सकों के मुताबिक सभी की हालत सामान्य है. इसके अलावा क्षेत्र के लोगों ने टंकी पर दरवाजा लगवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details