राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर : लाखों लेकर फरार हुआ बीसी संचालक, प्रशासन से मदद की गुहार - अजमेर

बीसी संचालन कर लोगों को ठगने का खेल लगातार जारी है. खासकर महिलाएं अपनी मेहनत की कमाई बीसी संचालकों के हाथों गंवा रही हैं. अजमेर मे ऐसा ही मामला सामने आया है, जिसे लेकर महिलाओं ने शुक्रवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर संचालकों के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है.

मामले की जानकारी देते हुए महिला

By

Published : May 24, 2019, 10:31 PM IST

अजमेर. मोटी रकम ऐठनें के बाद बीसी संचालक रकम के साथ रफू-चक्कर होने का शहर में दूसरा मामला सामने आया है. शहर के इंद्रा कॉलोनी निवासी महिलाएं शुक्रवार को जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर ज्ञापन सौंपी और बीसी संचालक के खिलाफ शिकायत की.

महिलाओं ने पुलिस और प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

महिलाओं ने जानकरी देते हुए बताया कि इंद्रा कॉलोनी में कई वर्षों से एक दम्पती बीसी संचालन कर रहे हैं. ज्यादा लाभ देने का लालच देकर उन्होंने बड़ी रकम जमा की और जब वह रकम देने का समय आया तो संचालक देरी कर रहे हैं. महिलाओं ने कहा कि जरूरत के लिए मेहनत से जमा की गई राशि दम्पती अपने ऐशो-आराम पर खर्च कर रहे हैं.

पुलिस और प्रशासन से पीड़ित महिलाओं ने बीसी संचालकों द्वारा ठगी गई रकम लौटाने के लिए ज्ञापन सौंपा है. महिलाओं ने बताया कि वह मजदूरी कर वे अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करती हैं. एक-एक पैसा जोड़कर भविष्य के लिए जमा करने के लिये बीसी संचालक के पास जमा कराए थे जो अब फरार हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details