पुष्कर (अजमेर).सम्पूर्ण मानव जाति के कल्याण और देश में खुशहाली की मनोकामना को लेकर सैकड़ों साधू-संतों ने सोमवार को ब्रह्म चौदस के पवित्र अवसर पर पुष्कर सरोवर में शाही स्नान कर पूजा-अर्चना की. साधु-संतों ने पवित्र ब्रह्म चतुर्दशी के मौके पर ब्रह्म मुहूर्त में शाही स्नान किया. सेन भक्ति पीठ से सेनाचार्य अंचलानंद चार्य और रामरामिया आश्रम के रामदयाल महाराज की अगुवाई में सभी आश्रमों के सन्त-साधुओं और महंत ने गाजे-बाजे के साथ चौड़ी पेड़ी घाट ओर ब्रह्म घाट पहुंचे.
जहां जनप्रतिनिधियों ने अगुवानी की और सभी साधु-संतों ने वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा-अर्चना कर पवित्र सरोवर में शाही स्नान किया. इस दौरान श्राद्धलुओं ने संत महात्माओं को शॉल माला पहनाकर सम्मान किया. साथ ही सभी ने सरोवर का जल, हाथ में लेकर सेनाचार्य अंचलानंद महाराज के सानिध्य में पुष्कर को स्वच्छ बनाने के लिए पर्यावरण बचाओं का संकल्प लिया. वहीं दूसरी ओर रामसुखदास महाराज में राम मंदिर पर न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए न्यायालय और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद किया.