अजमेर. बसंत उत्सव की धूम जहां हर तरफ मची हुई है, तो वहीं अजमेर में सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में सूफियाना अंदाज में बसंत उत्सव का आयोजन किया गया. इस रस्म को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में हर साल शाही कव्वाल द्वारा निभाया जाता है.
सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर बसंत उत्सव का आयोजन जिसमें देश भर से आए जायरीन के अलावा दरगाह दीवान और खादिम भी हिस्सा लेते हैं और कहा जाता है कि सूफी संतों को मनाने के लिए इस रस्म को ख्वाजा के दरबार में मनाई जाती है, जो कि सैकड़ों वर्षो से इसी प्रकार चली आ रही है.
हाथों में बस्ती रंग के सरसों फूल और दिल में इल्तेजा लिए बसंत के रंग में रंगे लोग ख्वाजा गरीब नवाज के दर पर बसंत की रस्म को अदा कर रहे हैं. सदियों पुरानी चली आ रही है, यह हजरत अमीर खुसरो की परंपरा है. जिसे आज भी ख्वाजा साहब के दर पर दरगाह के शाही कव्वाल उसी अंदाज में अदा करते हैं.
पढ़ेंः Special: जिस वर्ग को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचाना चाहते हैं PM मोदी, उसे ही बजट के बारे में कुछ नहीं पता
गरीब नवाज के अंगना बसंत की बहार "ख्वाजा के दर पर आज है बसंत " के गीतों के माहौल को सूफियाना ख्वाजा गरीब नवाज को प्रसन्न कर अपनी अकीदत का नजराना पेश करते हुए लोग अपने आप को खुशनसीब मानते हैं. इस बसंत की रस्म में खास बात यह रही कि दरगाह से जुड़े सभी लोग इसमें शामिल नजर आए.
इस बसंत उत्सव में शाही कव्वाल ने उन कलामो को कव्वाली के अंदाज में पेश करते है. जो अमीर खुसरो ने हजरत कुतुबुद्दीन बख्तियार काकी की खिदमत में पेश किया था. जो हाथों में हरे रंग की सरसों और पीले रंग के फूलों का गुलदस्ता गवाह है. हजरत अमीर खुसरो की उस परंपरा का जो सदियों पहले अदा की गई थी. इस उत्सव में बसंत के गीत गाते हुए शाही कव्वाल और दरगाह प्रमुख के बेटे नसरुद्दीन अली खान और खादीमों की मौजूदगी में ख्वाजा साहब की चौखट पर बसंत का नजराना पेश किया गया.
पढ़ेंः स्पेशल: बड़ी मुश्किल से पढ़ाई का खर्चा पाने वाले 'चंद्रपाल' में गजब का हुनर, हूबहू चित्रकारी करने में माहिर
बसंत की परंपरा उस वक्त शुरू हुई, जब सूफी संत हजरत निजामुद्दीन औलिया अपने वालिद की मौत के गम में मुस्कुराना भूल गए थे. अपने पीरो मुर्शिद धर्मगुरु की उदासी को देखते हुए हजरत अमीर खुसरो ने उस वक्त कुछ महिलाओं को सरसों के फूल लेकर बसंत गाते हुए, वहां से निकलते देखा. इस नजारे को देखकर हजरत अमीर खुसरो ने दिल में ख्याल आया क्यों ना वह भी अपने पीर की खिदमत में कुछ इस तरह की बसंत गीत गाते हुए फूलों का गुलदस्ता अपने शिष्य को पेश करूं. अमीर खुसरो ने जब अपने पीर की खिदमत में ऐसा किया तो वह मुस्कुरा दिए तब से इस परंपरा को इसी प्रकार से निभाया जा रहा है.