अजमेर.महिला दिवस के दिन बैंक गई युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती ने बैंक के सुरक्षा गार्ड पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है. पीड़िता के अनुसार, वह 90 वर्षीय नानी की पेंशन के लिए बैंक में गई थी. पेंशन निकलवाने के बाद वह जैसे ही बाहर निकली थी, तो प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने पूछा कि पेंशन निकल गई क्या.
अजमेर: नानी के साथ बैंक पहुंची युवती के साथ गार्ड ने की छेड़छाड़, मामला दर्ज - युवती के साथ गार्ड ने की छेड़छाड़
महिला दिवस के दिन बैंक गई युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. युवती ने बैंक के सुरक्षा गार्ड पर छेड़छाड़ व अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है.
पढ़ें:तीन चलती कारों में महिला के साथ 11 लोगों ने की थी दरिंदगी, 3 गिरफ्तार
उसके हामी भरते सुरक्षाकर्मी ने उसको सामने से धक्का मारते हुए सिक्योरिटी काट दी. जवाब में उसने सुरक्षाकर्मी के पेंट में पेन मारकर धक्का दिया. यह दृश्य बैंक के बाहर मौजूद उसके मामा ने देख लिया. उसके मामा ने सुरक्षाकर्मी को सबक सिखाते हुए मैनेजर से इस मामले की शिकायत की. लेकिन, बैंक मैनेजर की ओर से भी सुरक्षाकर्मी के खिलाफ किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई. वहीं, पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी बैंक सुरक्षा गार्ड के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.