राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः शार्ट सर्किट के चलते BOB में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक - शार्ट सर्किट के चलते बैंक में लगी आग

अजमेर में गुरुवार को शार्ट सर्किट के कारण बैंक ऑफ बड़ौदा में आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि बैंक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया है. गनीमत यह रही कि बैंक के ही बाहर लगे एटीएम तक आग नहीं पहुंची, नहीं तो लाखों का नुकसान हो सकता था.

शार्ट सर्किट के चलते बैंक में लगी आग, Fire in the bank due to short circuit
शार्ट सर्किट के चलते बैंक में लगी आग

By

Published : Aug 21, 2020, 9:50 PM IST

अजमेर. शहर के कायड़ रोड स्तिथ बैंक ऑफ बड़ौदा में गुरुवार देर रात्रि अचानक शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वहीं आग के कारण बैंक में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया.

शार्ट सर्किट के चलते बैंक में लगी आग

गनीमत यह रही कि बैंक के ही बाहर लगे एटीएम तक आग नहीं पहुंची. नहीं तो एटीएम में रखी सारी नकदी भी जल जाती. वहीं जब बैंककर्मियों से इस बारे में जानकारी ली गई, तो वह भी बात छुपाते नजर आए. वहीं अभी तक शार्ट सर्किट से आग लगने का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

पढ़ेंःअलवर : तिजारा उपखंड अधिकारी की गाड़ी ने 7 वर्षीय बच्चे को कुचला, मौत

हालांकि बैंक के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंच चुके हैं और सभी सामान को बाहर निकाल कर सफाई की जा रही है. क्योंकि बैंक पूरी जलकर खाक हो चुकी है. वहीं बैंक में लगे सभी विद्युत उपकरण भी जलकर खाक हो गए है. साथ ही बैंक का फर्नीचर सारे कागजात भी जलकर राख हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details