राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: बैंक कर्मचारियों ने बैंकों पर लगाए ताले, करोड़ों का कारोबार ठप...

अजमेर में 11वें वेतन समझौते सहित कई मांगों को शुक्रवार को बैंक कर्मियों की ओर से हड़ताल कर प्रदर्शन किया गया. बता दें कि ये हड़ताल दो दिन का है, लेकिन तीसरे दिन रविवार का अवकाश पड़ जाने के कारण तीन दिन के लिए बैंक बंद रहेंगे, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Ajmer news, अजमेर की खबर
बैंक कर्मचारियों ने बैंकों पर लगाए ताले

By

Published : Jan 31, 2020, 7:34 PM IST

अजमेर.जिले में 11वें वेतन समझौते सहित विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को बैंक कर्मी हड़ताल पर ऊतर गए. बैंककर्मियों की ये हड़ताल दो दिनों तक चलने वाली है. वहीं, जिले में इस हड़ताल से करीब करोड़ों का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसके साथ ही रविवार को अवकाश पड़ने के कारण 3 दिन तक बंद रहेंगे. वहीं, निजी बैंक खुले रहे. साथ ही हड़ताल कर रहे बैंक कर्मियों ने नारेबाजी करते हुए जमकर विरोद प्रदर्शन किया.

बैंक कर्मचारियों ने बैंकों पर लगाए ताले

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के जिला संयोजक रवि कुमार वर्मा सहित यूनियन के पदाधिकारियों ने कहा कि भारतीय बैंक संघ और यूनियन के बीच मांगों को लेकर कई वार्ता की गई, लेकिन इस वार्ता का कोई भी नतीजा नहीं निकला. वहीं, भारतीय बैंक संघ 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी के साथ वेतन समझौता लागू करने पर सहमत है, जिसे बैंक कर्मियों ने नकार दिया है. उन्होंने कहा कि बैंक ने बैंक कर्मियों के साथ धोखा किया है, जिसका उनमें काफी रोष व्याप्त है.

पढ़ें- बीएसएनल के 32 कर्मचारी एक साथ सेवानिवृत्त, व्यवस्थाओ पर संकट के मंडराए बादल

उन्होंने कहा कि इस हड़ताल के बाद भी अगर कोई फैसला नहीं लिया गया तो यूनियन की ओर से 11 से 13 मार्च तक 3 दिन की हड़ताल की जाएगी, इसके बाद भी अगर कोई निष्कर्ष नहीं निकलता है तो 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी. इसके साथ ही शनिवार को सभी बैंक कर्मी विजय स्मारक पर विरोध प्रदर्शन कर सभा करेंगे, जिसके बाद रैली निकालकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details