अजमेर. शेख हसीना की अजमेर यात्रा को लेकर प्रशासन (Security for Sheikh Hasina Ajmer Tour) अलर्ट मोड पर है. आईजी रेंज अजमेर रूपिंदर सिंह ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए बताया कि 8 सितंबर को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री जयपुर से अजमेर आएंगी. यहां सर्किट हाउस में कुछ देर वह विश्राम करेंगी. यहां से वह कड़ी सुरक्षा के बीच दरगाह जाएंगी. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर शेख हसीना जब तक दरगाह में रहेंगी, तब तक दरगाह में जायरीन का आना-जाना निषेध रहेगा.
वहीं, दरगाह क्षेत्र सकरा होने की वजह से मुख्य सड़क पर खुलने वाली सभी गलियों को बंद किया जाएगा. मुख्य सड़क की ओर खुलने वाली होटल, गेस्ट हाउस और दुकानों के खिड़की-दरवाजे भी बंद रहेंगे. इतना ही नहीं, दरगाह की ओर खुलने वाले खिड़की-दरवाजों को भी बंद रखने की हिदायत दी गई है. दरगाह क्षेत्र की सभी गलियों पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. ऊंची इमारतों की छतों पर पुलिसकर्मी तैनात रहकर दूरबीन से नजर रखेंगे. दरगाह क्षेत्र में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी. बता दें कि देर शाम तक पुलिसकर्मियों का ड्यूटी चार्ट सामने आएगा. पुलिस सूत्रों की मानें तो 1 हजार 600 पुलिसकर्मी सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे.
जयपुर से सड़क मार्ग आएंगी या हेलीकॉप्टर से, तय नहीं : शेख हसीना जयपुर से अजमेर सड़क मार्ग से आएंगी. इसके अनुसार ही तमाम व्यवस्थाओं को अंजाम दिया गया है. हालांकि, विकल्प के तौर पर किशनगढ़ एयरपोर्ट और घूघरा हेलीपैड पर भी तैयारी की गई है. दरअसल, जयपुर से अजमेर सड़क मार्ग से करीब सवा दो घंटे का समय लगता है. वहीं, पूरे मार्ग में जीरो ट्रैफिक रखा जाएगा. यदि बांग्लादेश पीएम हेलीकॉप्टर से किशनगढ़ एयरपोर्ट पर उतरती हैं तो यहां से सड़क मार्ग से 25 मिनट का समय उनके अजमेर पहुंचने में लगेगा. घूघरा हेलीपैड से 15 मिनट में बांग्लादेश पीएम अजमेर सर्किट हाउस पहुंच जाएंगी. बांग्लादेश पीएम शेख हसीना का फाइनल कार्यक्रम अभी तक नहीं आया है. सूत्रों की मानें तो शाम तक तय होगा कि बांग्लादेश पीएम सड़क मार्ग से अजमेर आती हैं या हवाई मार्ग से अजमेर पहुंचेंगी.