अजमेर.बहुजन क्रांति मोर्चा की ओर से 29 जनवरी को भारत बंद का आह्वान किया गया है. संगठन की ओर से NRC, CAA, NPR और EVM के विरोध में बंद का एलान किया गया है.
NRC, CAA, NPR और EVM को लेकर है विरोध... बंद से पहले समर्थन में वाहन रैली का आयोजन
भारत बंद के समर्थन में संगठन की ओर से 28 जनवरी एक वाहन रैली निकाली जाएगी. वाहन रैली सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय ब्यावर रोड चौराहा से शुरू होगी, जो केसरगंज प्लाजा होते हुए टॉकीज कवंडसपुरा, मदार गेट तक जाएगा.
यह भी पढे़ंः अलवर के बहरोड़ में दूध डेयरी पर Firing करने वाला आरोपी विक्रम उर्फ लादेन Hyderabad से गिरफ्तार
इस बाद रैली गांधी भवन चौराहा से होते हुए जीपी रोड, आगरा गेट चौराहा, जयपुर रोड होते हुए अंबेडकर सर्किल जाकर समाप्त होगी. रैली की समाप्ति पर एक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया है. इस कार्यक्रम में पार्टी नेताओं द्वारा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया जाएगा.
बहुजन क्रांति मोर्चा के जिला संयोजनक गुलाब सिंह चित्तौड़िया ने जानकारी देते हुए कहा, कि भारत बंद को भारत मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा, भारतीय विद्यार्थी मोर्चा समेत कई सामाजिक संगठनों ने समर्थन दिया है. चित्तौड़िया ने यह भी बताया, कि मेडिकल सेवाओं और शिक्षिण संस्थाओं पर बंद का कोई असर नहीं होगा.