अजमेर. संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती बुधवार को देशभर में उत्साह पूर्वक मनाई गई. अजमेर में भाजपा और कांग्रेस सहित अन्य संगठनों की ओर से बस स्टैंड के सामने स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए.
अजमेर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि बाबासाहेब संविधान का निर्माण करके देश को दशा और दिशा प्रदान किए, उनकी जयंती पर उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का कांग्रेस जन को संकल्प दिलाया गया. वहीं पूर्व विधायक डॉक्टर राजकुमार जयपाल ने कहा कि बाबासाहेब ने ना केवल दलितों का बल्कि सभी समाज वह देशवासियों का उद्धार किया है, उन्हें शत-शत नमन करते हैं.