किशनगढ़(अजमेर). जिले के मार्बल सिटी किशनगढ़ में 4 साल के अयांश गर्ग ने 1 मिनट 38 सेकंड में हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa in 1 min 38 sec) बोल इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाया है. अयांश केजी क्लास में पढ़ते हैं. किशनगढ़ के महावीर कॉलोनी निवासी विवेक गर्ग के पुत्र अयांश गर्ग ने शहर ही नहीं बल्कि पूरे अजमेर का नाम रोशन किया है.
अयांश की मां शेफाली अग्रवाल ने बताया कि अयांश किड्जी स्कूल में पढ़ाई करता है. घर में दादा ओमप्रकाश अग्रवाल और दादी उषा गर्ग को हनुमान चालीसा पढ़ता देख और उनको सुन-सुन कर उसने हनुमान चालीसा कंठस्त कर उसे घर में गुनगुनाने लगा. छोटी सी उम्र में बच्चे की काबिलियत को देखते हुए मां शेफाली ने उसे ऑनलाइन पंजीयन कर उसका ऑनलाइन वीडियो बनाकर अपलोड कर दिया. जिसके बाद मां को अयांश का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज होने की जानकारी मिली.