अजमेर.जिले मेंशुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर बाल श्रम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके तहत कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान और मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई के नेतृत्व में बाजारों में रैली निकाली गई. इस दौरान लोगों को बताया गया कि बाल श्रम करवाना अपराध है और ऐसा करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने निकाली जागरूकता रैली
अजमेर में अंतरराष्ट्रीय बाल श्रम निषेध दिवस के मौके पर मानव तस्करी विरोधी यूनिट ने जागरूकता रैली निकाली. इस रैली के जरिए लोगों को बताया गया कि बाल श्रम करवाना अपराध है और ऐसा करवाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. रैली का नेतृत्व कोतवाली थाना प्रभारी शमशेर खान और मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने किया.
मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने बताया कि और बाल श्रम को लेकर लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि लगातार चाइल्ड लाइन और मानव तस्करी विरोधी यूनिट द्वारा लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. वहीं, लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि बच्चों से किसी भी तरह के कार्य को ना करवाया जाए. अगर इस अपील के बावजूद कोई व्यक्ति बाल श्रम करवाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मानव तस्करी विरोधी यूनिट प्रभारी अशोक विश्नोई ने माइक के जरिए अनाउंस कर लोगों को जागरूक किया. साथ ही इस दौरान अशोक विश्नोई ने कोविड-19 के बारे में भी लोगों को जागरूक किया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क लगाना बेहद जरूरी है. राजस्थान सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार मास्क नहीं लगाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में लोग मास्क का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें. वहीं, उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है, उसका प्रभाव अभी भी लगातार जारी है.