राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: 'विश्‍व एड्स दिवस' के पूर्व निकाली गई जागरूकता रैली - जागरूकता रैली

अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज के माध्यम से विभिन्न मेडिकल कॉलेज के छात्र, नर्सिंग छात्र के अलावा नर्सिंग स्टाफ के लोग बैनर पोस्टर लेकर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करते नजर आए.

aids day, ajmer news, awareness ralley in ajmer, international Aids day , अजमेर न्यूज, अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस, जागरूकता रैली, अजमेर में जागरूकता रैली
अजमेर में जागरूकता रैली...

By

Published : Nov 30, 2019, 10:31 AM IST

अजमेर.एक दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय एड्स दिवस मनाया जाएगा. इससे पूर्व अजमेर में जन जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. अजमेर जेएलएन मेडिकल कॉलेज के माध्यम से विभिन्न मेडिकल कॉलेज के छात्र, नर्सिंग छात्र के अलावा नर्सिंग स्टाफ के लोग बैनर पोस्टर लेकर एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करते नजर आए.

अजमेर में जागरूकता रैली...

इस रैली को कॉलेज प्राचार्य वीर बहादुर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को एड्स की रोकथाम के प्रति जागरूक करते हुए बजरंगगढ़ चौराहे पहुंची. जहां पर नारेबाजी कर एक बार फिर मेडिकल कॉलेज पहुंची. जिसके बाद रैली का समापन हुआ.

यह भी पढ़ें- 'मासिक पत्र राजस्थान' का डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने किया विमोचन

इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य वीर बहादुर सिंह ने बताया कि 1 दिसंबर को एड्स दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले ही लोगों को एड्स के प्रति जागरूक किया जा रहा है. एड्स की बीमारी से किस तरह से बचाव किया जा सकता है और इससे किस तरह से दूर रहा जा सकता है जिससे कि इस बीमारी से मरीज बचाव कर सकें.

इस संबंध में 1 दिसंबर को विभिन्न कार्यशाला व अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. जिसमें कॉलेज के डॉक्टर, नर्स, स्टाफ और छात्र शामिल रहेंगे और मरीजों के साथ भी बातचीत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details