राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर: सड़क सुरक्षा माह को लेकर निकाली गई जागरूक रैली - Road Safety Month Rally in Ajmer

अजमेर में चल रहे सड़क सुरक्षा माह के दौरान बुधवार को यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता रैली आयोजित की गई. जिसमें पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा की ओर से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज, ajmer news, rajasthan news
सड़क सुरक्षा माह को लेकर रैली

By

Published : Jan 20, 2021, 4:55 PM IST

अजमेर.शहर में चल रहे 32वें सड़क सुरक्षा माह के दौरान बुधवार को यातायात पुलिस की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद यातायात पुलिस की ओर से भी रैली निकाली जाएगी.

सड़क सुरक्षा माह को लेकर रैली

इस रैली के माध्यम से लोगों का मुख्य उद्देश्य यातायात नियमों की पालना कराना है. यातायात पुलिस की ओर से निकाली जा रही रैली के जरिए लोगों को लगातार जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है. पुलिस कप्तान ने कहा कि लोग सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाएं, यहीं उनका उद्देश्य है. इस मौके पर पुलिस कप्तान जगदीश चंद शर्मा ने कहा कि नियमों का पालन करना आमजन के हित में होता है. जिससे दुर्घटनाओं में काफी कमी आएगी.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा माह के दौरान पुलिस का यहीं है कि हर आदमी दुर्घटनाओं से बचते हुए यातायात नियमों का पालन कर अपने जान की रक्षा करें. पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने कहा कि यातायात के नियमों की जानकारी हर व्यक्ति को होनी चाहिए.

पढ़ें:लोकसभा अध्यक्ष बिरला के नाम सांगोद विधायक भरत का पत्र, सड़कों के शिलान्यास पर उठाए सवाल

साथ ही कहा कि सुरक्षा महा सप्ताह के दौरान नियमों को लेकर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिससे लोग अधिक से अधिक जागरूक हो सके. इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए. जिसका लगातार प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक होने की अत्यधिक आवश्यकता है. जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details