अजमेर. कोलकाता से अजमेर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह जा रहे जायरीन का टेंपो पलटने से 6 लोग घायल हो गए. घायलों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं. जिन्हें तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से जेएलएन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
सिविल लाइन थाना प्रभारी रवीश कुमार ने बताया कि कोलकाता से बस से सभी जायरीन कायड़ विश्राम स्थली पहुंचे. जहां से टेंपो के माध्यम से वे सभी ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचने के लिए टेंपो में सवार हुए. जब गरीब नवाज की दरगाह पहुंचने ही वाले थे कि इससे पहले ही घुघरा के नजदीक अनियंत्रित होकर टेंपो पलट गई और टेंपो में सवार 6 से अधिक लोग घायल हो गए. जिनमें महिला और बच्चे भी शामिल थे. क्षेत्रवासियों की मदद से जल्द से जल्द सभी को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां सभी का चिकित्सकों द्वारा इलाज किया जा रहा है.