अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 के तहत मंगलवार को ग्रुप सी में सम्मिलित इतिहास और केमिस्ट्री विषय की परीक्षाओं का आयोजन किया गया. इतिहास विषय में 60.99 और केमिस्ट्री विषय में 57.62 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित (Attendance in School Lecturer group C papers) हुए.
आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि मंगलवार को आयोजित इतिहास विषय की परीक्षा में 77283 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 47134 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित केमिस्ट्री विषय की परीक्षा में 22785 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 13128 अभ्यर्थी उपस्थित हुए. अभ्यर्थियों का उपस्थिति प्रतिशत इतिहास विषय में 60.99 और केमिस्ट्री विषय में 57.62 प्रतिशत रहा.