राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेरः पिस्टल दिखाकर महिला से लूट का प्रयास, CCTV कैमरे में नजर आया युवक - अजमेर में महिला से लूट

अजमेर में एक महिला के घर में घुस कर युवक ने पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास किया. वहीं महिला के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला. जिसके बाद महिला ने क्लॉक टॉवर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज के जरिए युवक की पहचान कर ली है.

Attempted robbery of woman in ajmer, अजमेर में महिला से लूट का प्रयास
पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास

By

Published : Dec 22, 2019, 4:19 PM IST

अजमेर. शहर के तोपदड़ा पटेल नगर गली नंबर 3 में एक महिला के साथ पिस्टल दिखाकर लूट का मामला सामने आया है. आरोपी युवक ने खूद महिला के पुत्र का दोस्त बताया है. वहीं क्लॉक टावर थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर दिया है.

पुलिस के अनुसार पटेल नगर गली नंबर 3 निवासी ज्योति पत्नी जितेंद्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक युवक मकान में दाखिल हुआ है. जहां उसने बेटे राहुल का दोस्त बताते हुए शादी का कार्ड देने की बात कही युवक ने मकान में दाखिल होते ही महिला पर पिस्टल तान दी आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी देते हुए दूसरे कमरे मे ले गया.

पिस्टल दिखाकर लूट का प्रयास

जहां उसने महिला से नगदी की मांग की, ज्योति ने दूसरे कमरे में पैसे रखने की बात कहते हुए बाहर आई और चौक में आते ही ज्योति ने शोर मचा दिया. शोर सुनकर राह चलती महिलाओं मकान में दाखिल हुई, तो आरोपी युवक को भागना पड़ा. सूचना पर क्लॉक टावर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने महिला की शिकायत पर लूट के प्रयास का मामला दर्ज कर दिया है.

ये पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: प्याज, लहसुन के बाद अब आलू का भी चढ़ा पारा, क्या से क्या भाव हो गया देखते-देखते

आरोपी युवक की पहचान

वारदात के बाद पहुंची क्लॉक टावर थाना पुलिस ने प्रारंभिक पड़ताल में युवक की पहचान चिराग के रूप में करने में कामयाब रही. चिराग की तलाश में देर रात तक कई स्थानों पर दबिश दी गई. लेकिन आरोपी का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है.

सीसीटीवी कैमरे में नजर आया युवक

वहीं पुलिस ने तोपदड़ा क्षेत्र के कई सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला. जहां एक स्थान पर आरोपी युवक सीसीटीवी कैमरे की जद में आया है. थाना प्रभारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि युवक परिवार का परिचित युवक की है, प्रारंभिक पड़ताल में युवक की पहचान चिराग के नाम से हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details