राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Cruelty in Ajmer : महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, बच गई तो जुबान काटने का किया प्रयास...लठ मारकर तोड़ा दांत - Ajmer Latest News

डायन बताकर महिला को जिंदा जलाने (Attempt to Burn Woman Alive) की कोशिश की. बच गई तो आरोपियों ने जुबान काटने का प्रयास किया और इसमें भी नाकाम रहे तो लठ मारकर महिला के दांत तोड़ दिए. राजस्थान के अजमेर से ये हैरान करने वाली खबर सामने आई है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Attempt to Burn Woman Alive in Ajmer
डायन बताकर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

By

Published : Jun 21, 2022, 8:01 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 10:25 PM IST

अजमेर. समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा देने की बड़ी-बड़ी बातें की जाती हैं, लेकिन आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं को डायन बताकर उनके साथ अत्याचार (Cruelty in Ajmer) करने के मामले सामने आ रहे है. अजमेर के मसूदा विधानसभा क्षेत्र के एक गांव में खेत में झोपड़ी बनाकर रह रही महिला को जिंदा जलाने का गांव के ही कुछ लोगों ने किया है. आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की, जिसमें महिला का दांत टूट गया. पीड़िता ने जैसे-तैसे आरोपियों से बचकर मसूदा थाने में नामजद मुकदमा करवाया है.

पीड़िता ने मसूदा थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी को अपनी शिकायत दी है. शिकायत के बाद पुलिस भी हरकत में आ गई है. थाना प्रभारी जीवनानी ने पुलिस का एक दल मौका मुआयना करने के लिए गांव भेजा है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि गांव में मोहन, शायमला, दुर्गा, छोटू और पवन उसे कई सालों से डायन कहकर प्रताड़ित करते रहे हैं. इस कारण वह खेत में ही अकेली झोपड़ी बनाकर रह रही है. मंगलवार को आरोपी उसके खेत में झोपड़ी पर आए, तब वह खाना खा रही थी. इस दौरान आरोपियों ने झोपड़ी में पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी.

डायन बताकर महिला को जिंदा जलाने की कोशिश

वहीं, उसे झोपड़ी से बाहर निकलने से रोका. शिकायत में पीड़िता ने बताया कि जैसे-तैसे वह झोपड़ी से निकलने में कामयाब हो गई. बाहर निकलने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की. चाकू से जुबान काटने की भी कोशिश (Tried to Bite Tongue in Ajmer) करने लगे, लेकिन दांतों से मुंह को भीचने के कारण वह जुबान काटने में कामयाब नहीं हुए तो आरोपी मोहन ने डंडे से मुंह पर वार कर दिया. जिससे उसका दांत टूट गया. इसके बाद मुझे जमीन पर पटकर लात-घूंसों से मारा और कहा कि इस बार तू बच गई. गांव छोड़कर चली जा, नहीं तो ऐसे ही जिंदा जला देंगे. पीड़िता ने बताया कि उसके परिजन गांव में रहते हैं, उन्हें भी जान से मारने की धमकी आरोपियों ने दी है.

पढ़ें :भीलवाड़ा: जमीन के लिए रिश्तेदार बेरहमी से पीटता रहा, वो चिल्लाती रही लेकिन... देखें Video

घटना का वीडियो वायरल : डायन बताकर महिला को झोपड़े में जिंदा जलाने की कोशिश की जा रही थी, तब गांव के ही एक बच्चे ने दूर से घटना का वीडियो बनाया. हालांकि, वीडियो में झोपड़ी जलती हुई नजर आ रही है. वहीं, कुछ लोग भी नजर आ रहे हैं. दूरी होने के कारण वीडियो में आरोपियों के चेहरे स्पष्ठ नजर नहीं आ रहे हैं. दूसरे वीडियो में पीड़िता दूर से आती हुई नजर आ रही है. वहीं, उसके पीछे दूर धुंआ उठता नजर आ रहा है.

पूर्व सरपंच ने पीड़िता का किया सहयोग : पीड़िता ने घटना के बाद पूर्व सरपंच छोटू लाल को आपबीती बताई. पीड़िता के साथ पूर्व सरपंच थाने पंहुचे और पीड़िता के साथ हुए अत्याचार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने एवं उसे न्याय दिलाने की मांग की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आए दिन उसे डायन बताकर आरोपी प्रताड़ित कर रहे थे. थाना प्रभारी दिनेश जीवनानी ने बताया कि शिकायत मिलते ही हेड कांस्टेबल के साथ पुलिस कर्मियों को नाचुन गांव रवाना कर दिया है. जहां मौका मुआयना घटनास्थल का किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Jun 21, 2022, 10:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details