अजमेर. अजमेर में पुलिस लाइन के नजदीक गंज थाने के कॉन्स्टेबल पर 10 से 12 लोगों ने डंडे और सरिये से हमला (attack on constable in ajmer) कर दिया. जख्मी कांस्टेबल को जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है. इधर पुलिस ने हमलावरों की तलाश सरगर्मी से शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक गंज थाने में तैनात कांस्टेबल सुमेर सिंह ड्यूटी समाप्त कर पुलिस लाइन के सामने बस्ती में अपने घर लौट रहा था. घर के बाहर बाहर ही उस पर 10 से 12 लोगों ने हमला कर दिया. अचानक हुई इस वारदात से इलाके में हड़कंप मच गया. हमलावर कॉन्स्टेबल सुमेर सिंह को जख्मी कर फरार हो गए.
पढ़ें. भरतपुर में बदमाशों का आतंक : आधी रात घर में घुसकर शराब कारोबारी और बेटी के साथ मारपीट, 4 लाख 76 हजार रुपये लूटे
जख्मी कांस्टेबल सुमेर सिंह को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार जारी है. हमले में कॉन्स्टेबल के पैरों में गंभीर चोट आई है. कॉस्टेबल पर हुए हमले के बाद दरगाह, गंज एवं सिविल लाइन थाना के थानाधिकारी अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हमलावरों के बारे में घायल कांस्टेबल से बातचीत की.
बताया जा रहा है कि कांस्टेबल सुमेर सिंह हमलावरों को पहचानता है. वहीं आसपास के दुकानदार भी हमलावरों को पहचानते हैं. हमलावर पुलिस लाइन क्षेत्र के ही बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हमलावर बस्ती में खुलेआम शराब पी रहे थे. कॉन्स्टेबल ने जब उन्हें टोका तो उस पर हमला कर दिया.