राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर के ब्यावर में ज्वैलर्स शोरूम पर ATS की कार्रवाई, 25 लाख रुपये जब्त...हवाला कारोबार का शक

अजमेर के ब्यावर कस्बे स्थित व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में एक ज्वैलर्स शोरूम पर एटीएस की टीम ने कार्रवाई की है. इस दौरान टीम ने 25 लाख रुपये नकद राशि जब्त की है.

Ajmer news, ATS action, Jewelers showroom
अजमेर के ब्यावर में ज्वेलर्स शोरूम पर एटीएस की कार्रवाई

By

Published : Oct 23, 2020, 11:53 AM IST

अजमेर. अजमेर के ब्यावर कस्बे में पिपलिया बाजार में स्थित एक व्यवसायिक कॉम्प्लेक्स में चंद्रा ज्वैलर्स के शोरूम पर एटीएस ने अवैध लेन-देन की सूचना पर कार्रवाई की है. मौके से टीम को 25 लाख रुपये की नकद राशि मिली है. माना जा रहा है कि अवैध राशि लेन-देन के मामले के तार हवाला कारोबार से जुड़े हैं. वहीं, एटीएस की टीम ने राशि जब्त की है. ज्वेलर से राशि के बारे में पूछताछ की जा रही है.

ज्वैलर्स शोरूम पर एटीएस की कार्रवाई

जानकारी के अनुसार एटीएस टीम को सूचना थी कि अवैध रूप से बड़ी राशि का लेन-देन किया जा रहा है. इसको लेकर एटीएस की टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से पिपलिया बाजार में स्थित एक व्यवसाय कॉम्पलेक्स में मौजूद चंद्रा ज्वैलर्स के शोरूम पर दबिश दी. इस दौरान टीम ने मौके से करीब 25 लाख रुपये बरामद किए हैं. इतनी बड़ी राशि के बारे में ज्वैलर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया है. इसके बाद एटीएस की टीम ने राशि को जब्त कर ली है.

यह भी पढ़ें-कोरोना के चलते डांडिया, रामलीला और दशहरा मेला जैसे कार्यक्रम डिजिटल माध्यम से हो : सीएम गहलोत

एटीएस को शक है कि मामले के तार हवाला कारोबार से जुड़े हैं. यह भी संभावना जताई जा रही है कि सोने-चांदी के व्यापार में अवैध रूप से लेनदेन का भी यह प्रकरण हो सकता है. एटीएस की कार्रवाई से ब्यावर के बाजारों में हड़कंप मचा हुआ है. मौके पर कार्रवाई को देखने के लिए भीड़ जमा हो गई, जिसे स्थानीय पुलिस ने नियंत्रण किया. फिलहाल मामले को लेकर एटीएस ने कोई खुलासा नहीं किया है. बताया जा रहा है कि ज्वैलरी के शोरूम के अलावा उसके घर और अन्य ठिकानों पर भी एटीएस की कार्रवाई देर रात तक की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details