अजमेर. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने पर देश भर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आत्मनिर्भर भारत अभियान को शुरू किया गया है. उस अभियान के तहत घर-घर पहुंचकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों के पत्रक बांटे जा रहे हैं, तो वहीं पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने अपने निवास स्थान पर कार्यक्रम का समापन किया.
आत्मनिर्भर भारत अभियान का समापन पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान को 8 जून से शुरू होकर 14 जून रविवार को इसका समापन किया जा रहा है. इस अवसर पर सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए अजमेर उत्तर विधानसभा के लगभग 200 बूथों पर 200 व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हर व्यक्ति से जुड़कर लगभग 10 हजार लोगों को इस अभियान से जोड़कर इस पत्र को भेजा जा रहा है.
पढ़ेंःलॉकडाउन इफेक्ट: अजमेर में स्क्रैप व्यापार को 200 करोड़ का नुकसान, घाटे से उबरने में लगेगा लंबा वक्त
तो वहीं प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास इस ग्रुप के माध्यम से किया जा रहा है. आगामी समय में जनसंवाद रैलियों का आयोजन किया जाना है, तो वहीं प्रत्येक विधानसभा में मंडलों के कार्यक्रम होने हैं. जहां रविवार को स्मृति ईरानी की रैली भी आयोजित होनी है, इसके अलावा 27 तारीख को अजमेर संभाग से जुड़कर एक रैली का आयोजन होना है, उन सभी आयोजनों में एक ग्रुप बड़े कारगर साबित होंगे.
इस अभियान से जुड़कर काफी लोगों तक नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों को पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं राजस्थान की 200 विधानसभाओं में से सबसे पहले अजमेर उत्तर विधानसभा ने इस उपलब्धि को प्राप्त किया है. जिसके लिए भाजपा शहर अध्यक्ष डॉक्टर प्रियशील हाडा, मंडल अध्यक्ष और सभी कार्यकर्ताओं को देवनानी ने धन्यवाद दिया और कहा कि उनके मेहनत से 200 ग्रुप बनाए गए है. जिससे 10 हजार करीब लोगों को जोड़ा गया और प्रधानमंत्री की उपलब्धियों को पहुंचाया गया है.