राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

REET परीक्षा आज : अलवर के दो केंद्रों पर 600 परीक्षार्थी देंगे रीट द्वितीय स्तर की परीक्षा - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज

अलवर के दो केंद्रों पर आज रीट परीक्षा का आयोजन होगा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अलवर के कमला देवी महाविद्यालय और ढिकवार में मांडन नीमराणा परीक्षा केंद्र पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जिसके बाद परीक्षा का आयोजन आज किया जा रहा है. दोनों परीक्षा केंद्रों पर कुल 600 परीक्षार्थी रीट द्वितीय स्तर की परीक्षा देंगे.

अलवर न्यूज, अजमेर न्यूज, राजस्थान न्यूज
अलवर के दो केंद्रों पर REET परीक्षा आज

By

Published : Oct 16, 2021, 6:01 AM IST

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से अलवर जिले के कमला देवी महाविद्यालय, ढिकवार में मांडन नीमराणा परीक्षा केंद्र के 600 परीक्षार्थियों के द्वितीय स्तर की परीक्षा रद्द की गई थी. जिसका आयोजन का आज किया जा रहा है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष और रीट के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने बताया कि परीक्षा अलवर शहर के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल एमएम मोती डूंगरी और राजकीय यशवंत सीनियर सेकेंडरी स्कूल, घोड़ा फेर चौराहे के पास अलवर में आयोजित की जाएगी. केंद्रों पर परीक्षा आयोजन की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.

पढ़ें.JEE advanced Topper मृदुल का सपना...तकनीक और शिक्षा के क्षेत्र में नंबर 1 बने भारत

परीक्षा की प्रथम पारी सुबह 10 से 12.30 बजे तक आयोजित होगी. इस परीक्षा के लिए नए प्रवेश पत्र रीट की वेबसाइट पर पहले से ही डाउनलोड हो चुके हैं. पुराने प्रवेश से परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. दोनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा के दौरान अनुचित साधनों की रोकथाम के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. परीक्षा केंद्र पर पूरे परीक्षा काल की वीडियोग्राफी होगी इसके अतिरिक्त विशेष उड़न दस्ते भी पूरी परीक्षा व्यवस्था पर नजर रखेंगे.

पढ़ें.JEE ADVANCE RESULT ANALYSIS: छात्राओं की ना के बराबर उपस्थिति, चयन भी महज 18 प्रतिशत, कटऑफ भी घटाई

बता दें कि 26 सितंबर को रीट परीक्षा 2021 का आयोजन हुआ था. इस दौरान अलवर के परीक्षा केंद्र में प्रश्न पत्र देरी से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों ने परीक्षा से बहिष्कार किया था. इसके बाद परीक्षार्थियों के भविष्य को देखते हुए बोर्ड ने संबंधित परीक्षा केंद्र पर दोबारा से रीट परीक्षा आयोजित करवाने का निर्णय लिया था. उसी संदर्भ में अलवर के 2 परीक्षा केंद्रों पर 600 परीक्षार्थी आज द्वितीय स्तर की परीक्षा देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details