राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Assistant Professor Scrutiny Exam 2021: 11 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी, शनिवार से दर्ज करा सकेंगे आपत्ति - Assistant Professor Scrutiny Exam 2021

राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 5 मई और 6 मई को सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2021 के विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित हुई थी. जिसकी उत्तर कुंजी शुक्रवार को आयोग की ओर से वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई (Model answer key of 11 subjects of Medical Education Department) है. अभ्यर्थी शनिवार से उत्तर कुंजी पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.

Model answer key of 11 subjects of Medical Education Department
चिकित्सा शिक्षा विभाग संवीक्षा परीक्षा-2021 की उत्तर कुंजी जारी

By

Published : Jun 10, 2022, 11:02 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से 5 मई से 6 मई तक आयोजित हुई सहायक आचार्य (चिकित्सा शिक्षा विभाग) संवीक्षा परीक्षा-2021 के विभिन्न विषयों में से 11 विषयों की मॉडल उत्तर कुंजिया वेबसाइट पर शुक्रवार को जारी की गई (Model answer key of 11 subjects of Medical Education Department) है. अभ्यर्थी शनिवार से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं.

संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अनेस्थिसियोलॉजी (बी.एस), जनरल मेडिसिन (बी.एस), जनरल सर्जरी (बी.एस), ऑफथैलमोलाॅजी (बी.एस), ओर्थपेडिक्स (बी.एस), ऑटो-राइनो-लैरिंजोलॉजी (बी.एस), पेडियाट्रिक्स (बी.एस), साइकेट्री (बी.एस), रेडियोडायगनोसिस (बी.एस), स्किन एंड वी.डी (बी.एस), न्यूरोसर्जरी (एस.एस) की मॉडल उत्तर कुंजियां आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी हैं. यदि किसी भी अभ्यर्थी को इन मॉडल उत्तर कुंजियों पर कोई आपत्ति हो तो वह निर्धारित शुल्क के साथ 11 जून से 13 जून को रात्रि 12 बजे तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकता है.

पढ़े:7 New Nursing College Rajasthan: 7 जिलों में खुलेंगे नर्सिंग कॉलेज, चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश

आपत्ति ऑनलाइन ही प्रमाण के साथ करें प्रविष्ठ: आपत्तियां आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध मॉडल प्रश्न पत्र के क्रमानुसार ही प्रविष्ट करें. परीक्षा के मॉडल प्रश्न पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध हो गए हैं. आपत्ति प्रामाणिक (स्टैंडर्ड, ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाईन ही प्रविष्ट कर सकते हैं. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने की स्थिति में आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा. साथ ही परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थियों के अतिरिक्त यदि कोई अन्य व्यक्ति आपत्ति दर्ज करवाते हैं, तो उन पर कोई विचार नहीं किया जाएगा. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएंगी.

ऐसे करें ऑनलाइन आपत्ति दर्ज: आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क रु 100 (सेवा शुल्क अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन आब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज करा सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क रू 100/ (सेवा शुल्क अतिरिक्त) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ई-मित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज करा जा सकता है. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं की जाएंगी. आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही प्रस्तुत करें. आनलाईन आपत्तियों का लिंक 11 जून से 13 जून को रात्रि 12 बजे तक ही उपलब्ध है, उसके बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्तियां आयोग स्वीकार नहीं करेगा.

पढ़े:राजस्थान में NEET काउंसलिंग को लेकर शेड्यूल जारी...यहां जानें पूरा ब्योरा

तकनीकी समस्या होने पर यहां करें संपर्क: ऑनलाईन आपत्ति दर्ज करने में किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई होने पर अभ्यर्थी recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ई-मेल से अथवा फोन नम्बर 9352323625 व 7340557555 पर संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details