राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

असम प्रदेश कांग्रेस के सचिव ने अजमेर दरगाह पर की जियारत, कहा- 2021 में बनेगी कांग्रेस की सरकार - असम चुनाव

असम प्रदेश कांग्रेस के सचिव आशिक इफ्तेखार हुसैन गुरुवार को अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर जियारत करने पहुंचे. उन्होंने पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई की सेहत के लिए भी दुआ मांगी.

Aashiq Iftekhar Hussain in Ajmer,  अजमेर में आशिक इफ्तेखार हुसैन, ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती
असम के नेता ने ख्वाजा की दरगाह पर की जियारत

By

Published : Oct 8, 2020, 7:00 PM IST

अजमेर. असम के कांग्रेसी नेता आशिक इफ्तेखार हुसैन ने गुरुवार को हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में जियारत की और दुआ मांगी. इस दौरान उन्होंने असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरूण गोगोई के स्वास्थ्य को लेकर दुआ मांगी.

असम के नेता ने ख्वाजा की दरगाह पर की जियारत

बता दें कि हुसैन दोपहर को ख्वाजा साहब की दरगाह पहुंचे. उन्होंने ख्वाजा साहब के पवित्र मजार की जियारत की. उसके बाद जन्नती दरवाजे पर मन्नत का धागा बांधा. वहीं, इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ख्वाजा साहब से दुआ मांगी है. उन्होंने कहा कि तरुण गोगोई ने आसाम अल्पसंख्यक और स्थानीय लोगों के लिए जो कार्य किए वे सभी के हितकारी रहे, यही वजह है कि आज प्रदेश की जनता उनके लिए चिंतित है.

असम में 2021 में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनेगी. वर्तमान भाजपा सरकार असम के स्थानीय लोगों के विपरीत जाकर कार्य कर रही है, जिसकी वजह से आमजन परेशान हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि असम में भाजपा सरकार की नीतियों के चलते आपसी भाईचारा खतरे में पड़ा हुआ है. यही वजह है असम की जनता अब भाजपा से पीछा छुड़ाना चाहती है.

ये पढ़ें:कृषि कानूनों के विरोध में किसान सम्मेलन 10 को, CM गहलोत सहित कई नेता और मंत्री रहेंगे मौजूद

इफ्तेखार हुसैन ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस महागठबंधन को 80 से 90 सीटें मिलने की उम्मीद है. प्रदेश के लोगों को विकास चाहिए. इफ्तेखार हुसैन को ख्वाजा साहब के खादिम शेखजादा वजीरुद्दचिश्ती ने जियारत करवाई और दस्तार बंदी कर तबर्रुक भेंट किया. हुसैन के साथ दिल्ली के मोहम्मद अली बख्श भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details