अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा लगातार भ्रष्ट अधिकारियों के भ्रष्ट कारनामों को उजागर किया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को अजमेर के रामगंज थाने के अंदर कार्यरत एएसआई बाबूलाल विश्नोई को एसीबी की टीम ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
रामगंज थाने के ASI बाबूलाल विश्नोई 15 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार जानकारी देते हुए एसीबी के डीएसपी महिपाल चौधरी ने बताया कि थाने में दर्ज जमीनी विवाद में फर्जी दस्तावेज के मुकदमे में लिप्त परिवादी ऋषभ नामक युवक से बाबूलाल के द्वारा 1 लाख रुपये की रिश्वत मांगी गई थी. जिसकी पहली किस्त 15 हजार बाबूलाल विश्नोई को देते हुए रंगे हाथों एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
अधिकारियों ने बताया कि एएसआई बाबूलाल की एसीबी चौकी पर शिकायत मिली थी, जिसपर एसीबी के अधिकारियों ने मामले का सत्यापन कराते हुए कार्रवाई को अंजाम दिया. जहां सत्यापन होने के बाद थाने के बाहर बनी चाय की गुमटी पर परिवादी ऋषभ से 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों बाबूलाल विश्नोई को एसीबी ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-राजस्थान में ACB की कार्रवाई जारी, अब उदयपुर में थानाधिकारी को रिश्वत लेते दबोचा
एसीबी ने 15 हजार रुपये की रिश्वत की रकम को भी जब्त कर लिया है और मामले की पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं महिपाल चौधरी ने कहा कि इस मामले में अभी तक थाने के किसी भी अधिकारी की लिप्तता सामने नहीं आई है. अगर एसीबी को इस मामले में किसी भी अधिकारी की मिलीभगत मिलती है तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा. उसके खिलाफ भी एसीबी द्वारा कार्रवाई की जाएगी.